घाटशिला : शिक्षक की पिटाई से छात्र गंभीर
घाटशिला. घाटशिला के जगदीश चंद्र उच्च विद्यालय में गुरुवार को शिक्षक की पिटाई से एक सातवीं के छात्र की स्थिति गंभीर हो गयी और उसे टीएमएच ले जाना पड़ा. जानकारी के अनुसार कंप्यूटर की क्लास में शिक्षक देवराज मुखर्जी ने छात्र के लंबे बाल देखकर उसकी पिटाई कर दी. छात्र की तबीयत बिगड़ने के बाद […]
घाटशिला. घाटशिला के जगदीश चंद्र उच्च विद्यालय में गुरुवार को शिक्षक की पिटाई से एक सातवीं के छात्र की स्थिति गंभीर हो गयी और उसे टीएमएच ले जाना पड़ा. जानकारी के अनुसार कंप्यूटर की क्लास में शिक्षक देवराज मुखर्जी ने छात्र के लंबे बाल देखकर उसकी पिटाई कर दी. छात्र की तबीयत बिगड़ने के बाद स्कूल प्रबंधन की ओर से लिपिक और कुछ शिक्षक उसे इलाज के लिए जमशेदपुर ले गये. विद्यालय प्रबंध समिति ने टीएमएच ले जाने की पुष्टि की है. छात्र के परिजनों ने कहना है कि छात्र के सिर पर पहले से ही स्टिच हुई थी. संभवत: सिर में उसी जगह पर चोट लगी है.
शिक्षक और लिपिक ने किया इनकार : आरोपी शिक्षक देवराज मुखर्जी ने पिटाई की बात से इनकार करते हुए कहा कि उन्होंने सिर्फ छात्र के लंबे बाल देखकर उसे कटवाकर आने को कहा था. जबकि, सूत्रों का कहना है कि मुखर्जी ने छात्र का बाल पकड़ा और उसकी पिटाई कर दी जिससे उसके सिर में चोट लगी है. छात्र को टीएमएच ले गये लिपिक बापिन चौधरी ने भी छात्र की स्थिति गंभीर होने से इनकार किया और कहा कि छात्र घर पर है. उन्होंने कहा कि वह टीएमएच में छात्र के साथ नहीं हैं बल्कि अपने घर में खाना खा रहे हैं.
मामले की जानकारी मुझ तक नहीं पहुंची है. मैं जानकारी ले रहा हूं. मिलने पर बता पाऊंगा. स्कूल की तरफ से कोई जानकारी नहीं मिली है.
बांके बिहारी सिंह, जिला शिक्षा अधीक्षक, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर.
मीडिया में इस मामले को नहीं लाया जाये. यह स्कूल का मामला है. मीडिया में छोटी-छोटी बात आने से स्कूल की बदनामी होगी. इस मामले को स्कूल तक रहने दिया जाये.
चैताली नाथ, प्रधानाध्यापिका
छात्र ने दिन भर खाना भी नहीं खाया था. टीएमएच ले जाने के बाद उसने उलटी की. उसने कैंटीन में खाना भी खाया है. चिकित्सक ने कहा है कि बच्चे की स्थिति ठीक है, उसे घर ले जाया जा सकता है.
गिरधारी घोष, सचिव