गले में सांप लपेट निकला झापान

धालभूमगढ़: धालभूमगढ़ प्रखंड के महुलीशोल और कोकपाड़ा में गुरुवार से तीन दिवसीय मनसा पूजा शुरू हुई. सार्वजनिन मनसा पूजा कमेटी खांडबंदा, डोंगरा, महुलीशोल में 219वीं झापान का उदघाटन राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार बलमुचु ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. पारंपरिक पूजा, मनसा मंगल, मंत्रोच्चारण के साथ झापान शुरू हुआ. विपुल उस्ताद, निखिल दास ने गले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2017 10:30 AM
धालभूमगढ़: धालभूमगढ़ प्रखंड के महुलीशोल और कोकपाड़ा में गुरुवार से तीन दिवसीय मनसा पूजा शुरू हुई. सार्वजनिन मनसा पूजा कमेटी खांडबंदा, डोंगरा, महुलीशोल में 219वीं झापान का उदघाटन राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार बलमुचु ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. पारंपरिक पूजा, मनसा मंगल, मंत्रोच्चारण के साथ झापान शुरू हुआ. विपुल उस्ताद, निखिल दास ने गले में सांप बांध कर झापान का प्रदर्शन किया.

झापान मनसा मंदिर से शुरू हुआ. पूरे गांव का परिभ्रमण कर बांध तालाब पहुंचा. गांव में रूक-रूक कर मंत्रोच्चारण किया जा रहा था. तालाब में कलश उठा कर झापान किया गया. मनसा मंदिर पहुंच कर समाप्त हुआ. कलश स्थापन के साथ ही संध्या आरती व पूजा शुरू हुई.

युवाओं ने लाठी खेल का किया प्रदर्शन
परंपरा के मुताबिक झापान शुरू होने के पूर्व युवाओं ने लाठी खेल का प्रदर्शन किया. इस मौके पर अतिथि प्रमुख स्वपन महतो, महुलीशोल की मुखिया नीलमनी मुर्मू, सीओ हरीश चंद्र मुंडा, थाना प्रभारी सुधांशु कुमार उपस्थित थे. पूजा के आयोजन में रिंकू उस्ताद, अजीत दास, दीपक दास, पूर्ण चंद्र काहिली, छुटुन मंडल, नीतीश दास, मनोज उस्ताद, विश्वनाथ कैवर्त, रवीन पंडित, खिरोद बिहारी उस्ताद, रहिन दास, राधा बल्लभ उस्ताद, सुंधाशु नमाता ने अहम भूमिका अदा की. आदिवारी कल्चरल एसोसिएशन नायकेपाड़ा, कोकपाड़ा द्वारा झापान- झुपार का आयोजन हुआ. इसके साथ ही नूतनगढ़ और आमदा गांव में मां मनसा पूजी जा रही हैं.

Next Article

Exit mobile version