वाट्सएप पर करें बिजली समस्या से जुड़ी शिकायत

जीएम ने कोल्हान के छह प्रमंडल में छह इइ का वाट्स नंबर जारी किये जमशेदपुर : कोल्हानभर में यदि बिजली से संबंधित कोई समस्या है, आपूर्ति बंद है या कोई फॉल्ट है, तो इसकी सूचना आप वाट्स एप पर दे सकते है. इसके अलावा बिजली की किसी प्रकार की गड़बड़ी की कोई भी रिपोर्ट या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2017 4:50 AM
जीएम ने कोल्हान के छह प्रमंडल में छह इइ का वाट्स नंबर जारी किये
जमशेदपुर : कोल्हानभर में यदि बिजली से संबंधित कोई समस्या है, आपूर्ति बंद है या कोई फॉल्ट है, तो इसकी सूचना आप वाट्स एप पर दे सकते है. इसके अलावा बिजली की किसी प्रकार की गड़बड़ी की कोई भी रिपोर्ट या फोटो भी डाल सकते हैं. इस संबंध में जमशेदपुर एरिया बोर्ड के जीएम केके वर्मा ने बताया कि कोल्हान के सभी छह इइ के वाट्स अप नंबर पर शिकायत करने के बाद चौबीस घंटे के अंदर कार्रवाई की जायेगी. वाट्स एप से शिकायत करने वालों को शिकायत पर की गयी कार्रवाई की जानकारी दी जायेगी. जीएम श्री वर्मा ने बताया कि सभी छह इइ का मोबाइल नंबर भी शिकायत कर सकते हैं.
विद्युत अधिकारी नंबर
जमशेदपुर एस शर्मा 7061058494
घाटशिला एनके सिन्हा 8987521804
आदित्यपुर पी तिवारी 9431135916
चाईबासा आर पांडेय 7781920136
सीकेपी एसएन चौधरी 7250929444
सरायकेला एसके सिंह 9835165880

Next Article

Exit mobile version