टाटा स्टील में इस बार होगा बेहतर बोनस
जमशेदपुर : टाटा स्टील में बोनस को लेकर वार्ता अब सोमवार के बाद से शुरू होने जा रहा है. वित्तीय परिणाम से यह पता चल रहा है कि इस बार का बोनस पिछले बार से बेहतर होगा. बोनस के मद में करीब 160 से 165 करोड़ रुपये तक जाने की उम्मीद है जबकि कर्मचारियों की […]
जमशेदपुर : टाटा स्टील में बोनस को लेकर वार्ता अब सोमवार के बाद से शुरू होने जा रहा है. वित्तीय परिणाम से यह पता चल रहा है कि इस बार का बोनस पिछले बार से बेहतर होगा. बोनस के मद में करीब 160 से 165 करोड़ रुपये तक जाने की उम्मीद है जबकि कर्मचारियों की संख्या पहले से घट भी गयी है, ऐसे में कर्मचारियों को ज्यादा पैसे मिल सकते है. हालांकि, अब तक वार्ता को लेकर सिर्फ पत्राचार ही हुआ है क्योंकि पहले से ही फार्मूला तैयार है. उम्मीद की जा रही है कि सितंबर के पहले सप्ताह तक बोनस समझौता हो जायेगा और कर्मचारियों के एकाउंट में पैसे चले जायेंगे.