जेसीपी में न्यूनतम ‍‍Rs 81,452 अधिकतम 1,70,952 बोनस

जमशेदपुर : शहर में पहला बोनस समझौता जोजोबेड़ा स्थित न्युवोको सीमेंट प्लांट प्रबंधन (जेसीपी) और यूनियन के बीच शुक्रवार को हुआ. समझौते के तहत जेसीपी (पूर्व में लाफार्ज) में कर्मचारियों को 18.75 प्रतिशत बोनस मिलेगा. इसमें 7-7 प्रतिशत राशि प्रोडक्शन और सेफ्टी पर तथा 4.75 प्रतिशत राशि लाभ पर मिलेगी. कर्मचारियों को न्यूनतम 81,452 रुपये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2017 4:57 AM

जमशेदपुर : शहर में पहला बोनस समझौता जोजोबेड़ा स्थित न्युवोको सीमेंट प्लांट प्रबंधन (जेसीपी) और यूनियन के बीच शुक्रवार को हुआ. समझौते के तहत जेसीपी (पूर्व में लाफार्ज) में कर्मचारियों को 18.75 प्रतिशत बोनस मिलेगा. इसमें 7-7 प्रतिशत राशि प्रोडक्शन और सेफ्टी पर तथा 4.75 प्रतिशत राशि लाभ पर मिलेगी.

कर्मचारियों को न्यूनतम 81,452 रुपये और अधिकतम 1,70,952 रुपये बोनस मद में मिलेंगे. एक सप्ताह में बोनस राशि कर्मचारियों के एकाउंट में भेज दी जायेगी. इससे कंपनी के 118 कर्मी लाभांवित होंगे. वार्ता में प्रबंधन 18.49 फीसदी बोनस देने पर तैयार था लेकिन अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय के अनुरोध पर Âबाकी पेज 13 पर

जेसीपी में 18.75 फीसदी बोनस
3 घंटे की वार्ता में समझौता, बोनस देने वाली पहली कंपनी बनी जेसीपी
प्रोडक्शन और सेफ्टी पर 7-7 प्रतिशत, लाभ पर 4.75 प्रतिशत मिलाकर कुल 18.75 प्रतिशत
118 कर्मी होंगे लाभांवित, एक सप्ताह में आयेगी अकाउंट में राशि
कब कितना बोनस
2011 18.5 प्रतिशत
2012 15.50 प्रतिशत
2013 20 प्रतिशत
2014 19.1 प्रतिशत
2015 18.75 प्रतिशत
2016 18.25 प्रतिशत

Next Article

Exit mobile version