20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के छह लाख लोगों को मिलेगा प्रत्यक्ष रोजगार

मोमेंटम झारखंड. दूसरा शिलान्यास समारोह आज जमशेदपुर में, 70 उद्योगोें की पड़ेगी नींव, तीन का होगा उदघाटन जमशेदपुर/रांची : राज्य सरकार के दूसरे मोमेंटम झारखंड शिलान्यास समारोह का आयोजन शनिवार को जमशेदपुर के गोपाल मैदान में होने जा रहा है. इसमें 2100 करोड़ रुपये निवेश की 70 कंपनियों का शिलान्यास होगा, साथ ही तीन कंपनियों […]

मोमेंटम झारखंड. दूसरा शिलान्यास समारोह आज जमशेदपुर में, 70 उद्योगोें की पड़ेगी नींव, तीन का होगा उदघाटन

जमशेदपुर/रांची : राज्य सरकार के दूसरे मोमेंटम झारखंड शिलान्यास समारोह का आयोजन शनिवार को जमशेदपुर के गोपाल मैदान में होने जा रहा है. इसमें 2100 करोड़ रुपये निवेश की 70 कंपनियों का शिलान्यास होगा, साथ ही तीन कंपनियों का उदघाटन भी किया जायेगा. समारोह दिन के 11.30 बजे शुरू होगा. झारखंड सरकार को उम्मीद है कि मोमेंटम झारखंड से राज्य के छह लाख लोगों को प्रत्यक्ष रुप से रोजगार मिलेगा, जो राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि होगी.
केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी समारोह की मुख्य अतिथि होंगी तथा मुख्यमंत्री रघुवर दास इसकी अध्यक्षता करेंगे. कार्यक्रम में प्रदेश की शिक्षा मंत्री नीरा यादव, स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, भू-राजस्व मंत्री अमर बाउरी तथा उद्योग जगत से जुड़े लोग व निवेशक भी शामिल होंगे. आयोजन के लिए गोपाल मैदान में 25 हजार स्क्वॉयर फीट का जर्मन हैंगर पंडाल बनाया गया है. सुरक्षा व्यवस्था में 600 से अधिक पुलिसकर्मी व 60 दंडाधिकारी तैनात किये गये हैं.
मोमेंटम झारखंड के आयोजन के बाद यह दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी है. उद्योग सचिव सुनील कुमार वर्णवाल ने बताया कि इसमें मोमेंटम झारखंड के दौरान एमओयू करनेवाली कंपनियों को जमीन उपलब्ध करायी जायेगी. ज्ञात हो कि राज्य सरकार ने 16-17 फरवरी को मोमेंटम झारखंड का आयोजन किया था जिसमें 210 एमओयू पर हस्ताक्षर हुए थे.
उद्योग सचिव वर्णवाल के अनुसार मोमेंटम झारखंड से छह लाख लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने की संभावना है. इसको जमीन पर उतारने के लिए 18 मई को पहला ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन हुआ था. इसमें 700 करोड़ रुपये निवेश करनेवाली 21 कंपनियों को भूखंड उपलब्ध कराया गया था. इन कंपनियों का निर्माण कार्य जारी है. कुछ अब शुरू होने की स्थिति में हैं.
ओरियेंट क्राफ्ट के इरबा प्लांट का होगा उदघाटन
मोमेंटम झारखंड के दौरान एमओयू करनेवाली कंपनियों में से एक टेक्सटाइल के क्षेत्र में काम करनेवाली कंपनी ओरियेंट क्राफ्ट की इरबा में एक यूनिट शनिवार को शुरू होगी. यहां 225 मशीनें लगायी गयी हैं. 900 युवक-युवतियों को रोजगार दिया गया है. केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति इरानी और मुख्यमंत्री रघुवर दास सुबह 9.30 बजे इरबा में इस प्लांट का उदघाटन करेंगे. यहां रेडिमेड वस्त्रों का निर्माण होगा.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मुख्य अतिथि
सीएम होंगे अध्यक्ष
मंत्री अमर बाउरी, नीरा यादव, रामंचंद्र चंद्रवंशी भी होंगे शामिल
पंडाल में ढाई हजार लोगों के बैठने की होगी व्यवस्था
60 दंडाधिकारी व 600 से ज्यादा पुलिसकर्मी होंगे तैनात
दो स्कीमों का होगा लोकार्पण
उद्योग सचिव वर्णवाल ने बताया कि 19 अगस्त को दो स्कीमों का भी लोकार्पण होगा. उद्योगों को होनेवाली क्लीयरेंस संबंधी समस्या को दूर करने के लिए राज्य सरकार ने एक स्कीम बनायी है. इसमें सभी तरह के क्लीयरेंस के लिए एक स्थान पर आवेदन करना होगा. विभागों को लगनेवाली राशि भी एक ही स्थान में जमा होगी. इससे व्यापारियों की परेशानी कम होगी. सरकार ने एक सेंट्रल इंस्पेक्टर फ्रेमवर्क तैयार कराया है. इसमें अलग-अलग विभागों के इंस्पेक्टर एक साथ किसी भी उद्योग का निरीक्षण करेंगे. इसमें निरीक्षण करनेवाले सभी उद्योगों के प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है. इसका लोकार्पण भी शनिवार को होगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें