एनआइटी : बीओजी के दो सदस्यों का हुआ मनोनयन

डेढ़ वर्ष बाद हुई सीनेट की बैठक आदित्यपुर : एनआइटी जमशेदपुर में शैक्षणिक व्यवस्था का सर्वोच्च अंग सीनेट की बैठक डेढ़ वर्षों के बाद हुई, जबकि यह बैठक प्रत्येक तीन माह में होना था. संस्थान के रजिस्ट्रार प्रो एमके अग्रवाल के अनुसार उक्त बैठक में यहां के दो शिक्षकों डॉ एचएन सिंह व डॉ एस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2017 6:53 AM

डेढ़ वर्ष बाद हुई सीनेट की बैठक

आदित्यपुर : एनआइटी जमशेदपुर में शैक्षणिक व्यवस्था का सर्वोच्च अंग सीनेट की बैठक डेढ़ वर्षों के बाद हुई, जबकि यह बैठक प्रत्येक तीन माह में होना था. संस्थान के रजिस्ट्रार प्रो एमके अग्रवाल के अनुसार उक्त बैठक में यहां के दो शिक्षकों डॉ एचएन सिंह व डॉ एस झा को एनआइटी बीओजी के दो सदस्यों के रूप में मनोनीत किया गया. इनका कार्यकाल दो वर्षों का होगा. इससे पहले प्रो एएम तिग्गा व डॉ रीना का बीओजी सदस्य के रूप में कार्यकाल 14 अगस्त को समाप्त हुआ. इससे पहले संस्थान के निदेशक सह सीनेट के चेयरमैन ही उक्त सदस्यों का मनोनयन करते थे, लेकिन इस बार वर्तमान प्रभारी निदेशक प्रो वाइपी यादव ने नियमानुसार सीनेट के माध्यम से सदस्यों का मनोनयन करवाया. उक्त बैठक में पूर्व में पारित कुछ मुद्दों पर सीनेट की कमेटी द्वारा पुन: विचार देने का निर्णय लिया गया.
सुरक्षा अधिकारी का साक्षात्कार दो को : संस्थान में सुरक्षा अधिकारी की नियुक्ति के लिए दो अगस्त को साक्षात्कार होगा. सेलेक्शन कमेटी द्वारा सरकार के नियमानुसार सुरक्षा अधिकारी के पद पर पूर्व सैनिक का चयन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version