नशे में धुत हो खाना बना रही महिला जली, मौत
पोटका : जुड़ी पंचायत अंतर्गत हाकाई गांव में नशे धुत हो कर खाना बना रही आग की चपेट में आने से जिंदा जल गयी. घटना में घर समेत एक दुकान खाक हो गयी. घटना शनिवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे घटी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों के अनुसार […]
पोटका : जुड़ी पंचायत अंतर्गत हाकाई गांव में नशे धुत हो कर खाना बना रही आग की चपेट में आने से जिंदा जल गयी. घटना में घर समेत एक दुकान खाक हो गयी. घटना शनिवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे घटी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों के अनुसार फूलटुसी सरदार (32) नशे की हालत में अपने घर में खाना बना रही थी.
उस समय उसके पति नाजीर सरदार काम से लौट कर आये और नहाने चले गये, जबकि उनका छोटा पुत्र विजय सरदार गांव में खेलने गया था. कुछ देर बाद सूचना मिली कि नाजीर सरदार के घर में आग लग गयी है. आग को बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन फुस का घर रहने के कारण घर पूरी राख हो गया. जबकि घर के अंदर ही फूलटुसी सरदार की जलने से मौत हो गयी. घटना की सूचना स्थानीय मुखिया सावित्री सरदार ने पोटका पुलिस को दी.
छोटा पुत्र विजय सरदार (12) गांव के स्कूल में ही सातवीं कक्षा में पढ़ाई करता है. पति नाजीर सरदार गांव के समीप एक कंपनी में रात्रि प्रहरी का काम करते है, जबकि बड़ा पुत्र अजय सरदार (14) सबरनगर आवासीय विद्यालय में रहकर पढ़ाई करता है.मृतका फूलटुसी के पति नाजीर सरदार ने कहा कि पिछले दो दिन से उनकी पत्नी नशे की हालत में थी. वह मना करते थे, लेकिन वह सुनती ही नहीं थी.