वर्कर्स कॉलेज में लगी आग, अफरा-तफरी
कर्मचारियों व छात्रों के प्रयास से आग पर पाया गया काबू, बड़ा हादसा टला शाॅर्ट सर्किट से लगी आग, फोन करने के बाद भी नहीं पहुंचा दमकल जमशेदपुर : जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में शनिवार की दोपहर करीब एक घंटा तक अफरा-तफरी का माहौल रहा. सुबह करीब 11:50 बजे कॉलेज के प्रशासनिक भवन स्थित स्विच रूम […]
कर्मचारियों व छात्रों के प्रयास से आग पर पाया गया काबू, बड़ा हादसा टला
शाॅर्ट सर्किट से लगी आग, फोन करने के बाद भी नहीं पहुंचा दमकल
जमशेदपुर : जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में शनिवार की दोपहर करीब एक घंटा तक अफरा-तफरी का माहौल रहा. सुबह करीब 11:50 बजे कॉलेज के प्रशासनिक भवन स्थित स्विच रूम में शाॅर्ट सर्किट से आग लग गयी. कर्मचारियों व छात्रों ने करीब घंटा भर प्रयास कर आग पर काबू पाया. इस बीच दोपहर करीब 12:10 बजे 100 नंबर पर डायल कर अग्निशमन विभाग को सूचना दी गयी, लेकिन दोपहर 1:45 बजे तक दमकल कॉलेज नहीं पहुंच सका. तब तक कर्मचारी व छात्र बालू व अग्निशमन यंत्र की सहायता से प्रयास करते रहे और आग पर काबू पा लिया. आग लगने की जानकारी मिलने के बाद निचले तल के सभी कमरों से छात्र-छात्राओं को बाहर निकाल दिया गया.
इस घटना में किसी तरह की जान-माल की क्षति नहीं हुई और कर्मचारी-छात्रों की सक्रियता से एक बड़ा हादसा टल गया. कॉलेज कैंपस में अफरा-तफरी की स्थिति रही. समय से दमकल नहीं पहुंच पाने के संबंध में कॉलेज की ओर से विभाग को लिखित शिकायत भी की गयी है. बिजली बोर्ड व तार जला : आग लगने से कॉलेज भवन को किसी तरह की क्षति नहीं पहुंची और न ही किसी तरह की जान-माल की क्षति हुई. लेकिन स्विच रूम में लगा बिजली का बोर्ड व तार वगैरह जल गया. करीब चार-पांच हजार रुपये का नुकसान बताया गया है.
कॉलेज का पता पूछते रहे दमकलकर्मी
कॉलेज के कर्मचारियों ने बताया कि सूचना देने के बाद दमकलकर्मी कॉलेज का पता पूछते रहे. वे बार-बार पूछ रहे थे कि कॉलेज कहां है. कुछ देर बाद उन्होंने किसी को मानगो चौक पर भेजने को कहा. एक छात्र को वहां भेजा गया, तो दमकल वहां नहीं था. ऐसे में छात्र वहां से लौट आया. करीब 1:45 बजे आग पर काबू पा लिये जाने के बाद दमकल कॉलेज पहुंचा.