कब्जा मुक्त होंगे रेलवे क्वार्टर

जमशेदपुर : टाटानगर की रेलवे कॉलोनियों में क्वार्टर पर से कब्जा हटाया जायेगा. अवैध कब्जा, किराये पर देकर कमाई करने, कमर्शियल उपयोग करने के अलावा जर्जर क्वार्टरों की पहचान का काम शनिवार को पूरा कर लिया गया. पदाधिकारियों ने क्वार्टर के गलत तरीके से इस्तेमाल करने वालों की पहचान कर लिये जाने की बात बतायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2017 7:00 AM

जमशेदपुर : टाटानगर की रेलवे कॉलोनियों में क्वार्टर पर से कब्जा हटाया जायेगा. अवैध कब्जा, किराये पर देकर कमाई करने, कमर्शियल उपयोग करने के अलावा जर्जर क्वार्टरों की पहचान का काम शनिवार को पूरा कर लिया गया. पदाधिकारियों ने क्वार्टर के गलत तरीके से इस्तेमाल करने वालों की पहचान कर लिये जाने की बात बतायी है, हालांकि वास्तविक स्थिति का खुलासा करने से इनकार किया है. बताया जाता है कि गोलपहाड़ी में 15 और बागबेड़ा में 35 से अधिक क्वार्टरों में अनियमितता पायी गयी है. दो सप्ताह में क्वार्टर पर अवैध कब्जा, किराये पर दिये गये क्वार्टर व आवंटित क्वार्टर के कमर्शियल उपयोग के लिए कर्मचारियों पर कार्रवाई का निर्णय लिया जायेगा. क्वार्टर एसेसमेंट टीम में एडीइएन एसके दास, आरपीएफ के सहायक कमांडेंट एसके चौधरी, एपीओ एस हेम्ब्रम, एइइ आनंद लारेंस आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version