चक्रधरपुर: पहले फोन कर मांगे पांच लाख रुपये, रंगदारी नहीं दी तो सहारा एजेंट के घर पर फायरिंग

चक्रधरपुर: शहर के एक सहारा एजेंट से पांच लाख की रंगदारी मांगने और नहीं देने पर घर पर फायरिंग करने के आरोप में चक्रधरपुर पुलिस ने तीन अपराधियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है. अपराधियों के पास से हथियार भी बरामद हुए हैं. पुलिस ने मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2017 3:39 AM
चक्रधरपुर: शहर के एक सहारा एजेंट से पांच लाख की रंगदारी मांगने और नहीं देने पर घर पर फायरिंग करने के आरोप में चक्रधरपुर पुलिस ने तीन अपराधियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है. अपराधियों के पास से हथियार भी बरामद हुए हैं. पुलिस ने मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरइ कॉलोनी स्थित रेलवे क्वार्टर इ12/1 में रहने वाले सहारा इंडिया के एजेंट जेशन डोमनिक ओलरी ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ पांच लाख की रंगदारी मांगने और नहीं देने पर 18 अगस्त की रात घर पर फायरिंग करने की लिखित शिकायत चक्रधरपुर थाने में की, जिसके बाद शिकायत के बाद हरकत में आयी पुलिस ने मोबाइल नंबर ट्रेस कर तीन अपराधियों को हिरासत में ले लिया. पुलिस अन्य अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.
जेशन ने बताया कि अज्ञात लोगों ने 13 अगस्त की रात को 8972355088 नंबर से फोन कर तीन लाख रुपये की मांग की थी और 15 अगस्त तक राशि देने को कहा था, साथ ही धमकी भी दी थी कि पैसे नहीं देने पर अंजाम बुरा होगा. जेशन के अनुसार 17 अगस्त तक अपराधियों का दोबारा कोई फोन नहीं आया, लेकिन 18 अगस्त की रात करीब 10:30 बजे तीन लोग उनके आवास के पास मोटरसाइकिल से आये और उस समय घर से बाहर निकल रहे उनके मामा ऐलिस्टर वेजिंसस के ऊपर गोली चला कर फरार हो गये. घटना में वेजिंसस बाल-बाल बच गये.
19 अगस्त को अपराधियों ने जेशन से रुपये लेने के लिये चक्रधरपुर के दस अलग अलग स्थानों में बुलाया. जेशन के मुताबिक अपराधियों ने भारत भवन बुलाया. वहां पहुंचने पर मिश्रा फर्नीचर टाल आने को कहा. इसके बाद भारत भवन दर्जी दुकान, रिटायर्ड कॉलोनी, एतवारी बाजार, अली कोटेज समेत अन्य स्थानों में बुलाया. लेकिन रुपये लेने के लिये कोई पास नहीं आया.
मां को एक करोड़ मिला है, पांच लाख दे दो
शिकायतकर्ता का कहना है कि रात में फायरिंग की घटना के बाद 19 अगस्त की सुबह 7064705681 नंबर से फोन कर अपराधियों ने घटना की जिम्मेदारी लेते हुये तीन लाख की रकम बढ़ाकर पांच लाख रुपये देने को कहा, साथ ही रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी. शिकायत के अनुसार अपराधियों ने सहारा एजेंट को कहा, ‘तुम्हारी मां रेलवे से रिटायर हुई है. उसमें एक करोड़ रुपये मिले हैं. पांच लाख लेकर जल्दी आओ.’ इतना कहकर फोन बंद कर दिया.

Next Article

Exit mobile version