सोनारी: गुरुद्वारा में कीर्तन दरबार सजा, संगत के बीच लंगर वितरित, फहराया 90 फीट ऊंचा निशान साहिब
जमशेदपुर: सोनारी गुरुद्वारा में रविवार को ‘जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल’ समेत अन्य पंथिक नारे के बीच 90 फीट ऊंचा निशान साहिब को फहराया गया. मौके पर पंज प्यारों ने कृपाण के साथ निशान साहिब को सलामी दी. बच्चों एवं महिलाओं ने मार्च पास्ट किया. मौके पर मौजूद युवा, महिला तथा पुरुषों ने […]
जमशेदपुर: सोनारी गुरुद्वारा में रविवार को ‘जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल’ समेत अन्य पंथिक नारे के बीच 90 फीट ऊंचा निशान साहिब को फहराया गया. मौके पर पंज प्यारों ने कृपाण के साथ निशान साहिब को सलामी दी. बच्चों एवं महिलाओं ने मार्च पास्ट किया. मौके पर मौजूद युवा, महिला तथा पुरुषों ने श्रद्धा के साथ निशान साहिब चढ़ाया. इसके उपरांत ज्ञानी सोहन सिंह ने अरदास की. फिर सोनारी गुरुद्वारा में कीर्तन दरबार सजा.
इस दौरान स्त्री सत्संग सभा की महिलाओं ने कीर्तन गायन किया. मौके पर मौजूद झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष सरदार गुरुदेव सिंह राजा, तख्त श्री हरमंदिर साहिब पटना के कार्यकारी अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, रतन सिंह कुंद्रा, हरमिंदर सिंह मिंदी, बीबी कमलजीत कौर, बीबी जसवंत कौर, सुरजीत कौर गुरदयाल सिंह जसपाल सिंह, सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन हरनेक सिंह, तरसेम सिंह सैनी सहित कई गुरुद्वारा कमेटियों के प्रधान को शॉल ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया.
