टाटा मोटर्स में बदलेगा ड्यूटी का समय

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स कंपनी के कर्मचारियों का ड्यूटी का समय जल्द बदलेगा. टीएमएल एंड ड्राइव लाइंस वर्कर्स यूनियन ने इस पर सहमति प्रदान कर दी है. साल 2013 में भी ड्यूटी के समय में बदलाव को लेकर प्रबंधन -यूनियन के बीच समझौता हुआ था, लेकिन किन्हीं कारणों से समझौता लागू नहीं हो सका. पुन: […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2017 3:43 AM
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स कंपनी के कर्मचारियों का ड्यूटी का समय जल्द बदलेगा. टीएमएल एंड ड्राइव लाइंस वर्कर्स यूनियन ने इस पर सहमति प्रदान कर दी है. साल 2013 में भी ड्यूटी के समय में बदलाव को लेकर प्रबंधन -यूनियन के बीच समझौता हुआ था, लेकिन किन्हीं कारणों से समझौता लागू नहीं हो सका. पुन: 31 जुलाई 2017 को संपन्न ग्रेड रिवीजन में प्रबंधन ने कर्मचारियों की डयूटी के समय को लेकर सहमति प्रदान कर दी है.
दो बार होगा टी टाइम
नया नियम लागू होने पर टी टाइम दो बार होगा. पहला 15 मिनट का और दूसरा 10 मिनट का होगा. शिफ्ट में बदलाव कंपनी के सभी जरूरी सेवाओं पर भी लागू होगा. जरूरत होने पर लंच के समय में डिपार्टमेंट बदलाव कर सकता है. कार्य शुरू होने के 5 घंटा के अंदर लंच होगा. कर्मियों को समय पर पंच करना होगा.
शॉप फ्लोर पर करेंगे ड्यूटी : यूनियन के सदस्य नार्मल शॉप फ्लोर पर ड्यूटी करेंगे. यूनियन से संबंधित कामकाज ड्यूटी के बाद होगा. विशेष परिस्थिति में सदस्यों को डिपार्टमेंटल हेड या एचआर इआर हेड से अनुमति लेने पर गेट पास मिलेगा.
ग्रेड समझौता की मुख्य बातें
  • कर्मचारियों का एक से दूसरे डिपार्टमेंट में भेजने पर सहमति
  • जरूरत पड़ने पर नन प्रोडक्शन के कर्मी प्रोडक्शन एरिया में भेजे जायेंगे
  • 18 की जगह 24 दिन ब्लॉक क्लोजर पर सहमति
  • कैंटीन में 10 की जगह 20 रुपये कटेगा हर माह
  • पूर्व की तरह कर्मियों को मिलेगा मेडिकल स्पोर्ट स्कीम का लाभ
  • स्पेशल एलाउंस 208 घंटा
  • ऑफिस और शॉप स्टाफ 500 रुपये
  • सीधे उत्पादन में नहीं हैं 600 रुपये
  • इआरसी\एनपीआइ 800 रुपये
  • क्वालिटी में कार्यरत 900 रुपये
  • सीधे उत्पादन में है 1800 रुपये
नया नियम लागू होने पर कर्मचारियों का शिफ्ट
शिफ्ट ड्यूटी का समय पहला टी टाइम सेकेंड टी टाइम
ए शिफ्ट सुबह 5: 45 से दोपहर 2.15 7:30 से 7: 45 1 बजे से 1:10 बजे
बी शिफ्ट दोपहर 2.15 से रात 10.45 4:30 से 4: 45 9 बजे से 9 : 15 बजे
सी शिफ्ट रात 10.45 से सुबह 5: 45 1 1:15 बजे 4 बजे से 4: 10 बजे
जनरल शिफ्ट सुबह 8:30 से शाम 5 बजे 9 से 9:15 बजे 2: 50 से 3 बजे

वर्तमान में ड्यूटी का समय
ए शिफ्ट सुबह 6 से दाेपहर 2: 30 बजे
बी शिफ्ट दोपहर 2 से रात 10.30 बजे
सी शिफ्ट रात 10 से सुबह 6 :30 बजे
जनरल शिफ्ट सुबह 8:30 से शाम 5 बजे