घाटशिला : कार्यकर्ता समागम में बोले हेमंत सोरेन, 2019 के विधानसभा चुनाव में भाजपा का खाता नहीं खुलेगा
घाटशिला. पूर्व मुख्यमंत्री सह प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने कहा 2019 के विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भाजपा का खाता नहीं खुलेगा. गांव से लेकर शहर तक झामुमो कार्यकर्ताओं की फौज है. कार्यकर्ता संकल्प लें, 2019 में हर बूथ पर कब्जा करेंगे. इसी विजन से झामुमो ने चलो गांव की ओर, खोलो सरकार की […]
घाटशिला. पूर्व मुख्यमंत्री सह प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने कहा 2019 के विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भाजपा का खाता नहीं खुलेगा. गांव से लेकर शहर तक झामुमो कार्यकर्ताओं की फौज है.
कार्यकर्ता संकल्प लें, 2019 में हर बूथ पर कब्जा करेंगे. इसी विजन से झामुमो ने चलो गांव की ओर, खोलो सरकार की पोल अभियान की शुरुआत की है. वे रविवार को घाटशिला मांझी परगना महाल सभागार में जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन की अध्यक्षता में आयोजित झामुमो के विस स्तरीय कार्यकर्ता समागम सह प्रशिक्षण शिविर में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. समारोह का संचालन प्रखंड अध्यक्ष सुनील मुर्मू ने किया.
धन्यवाद ज्ञापन जिला सचिव लालटू महतो ने दिया. समारोह में कृष्णा मार्डी, राजू गिरी, शेख बदरूद्दीन, प्रमोद लाल, महावीर मुर्मू, यदुनाथ बास्के, जयपाल मांझी, शंकर हेंब्रम समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.