टाटा स्टील : 15 केंद्रों पर हुई ट्रेड अप्रेंटिस की परीक्षा

जमशेदपुर . रविवार को शहर के 15 परीक्षा केंद्रों पर टाटा स्टील में ट्रेड अप्रेंटिस 2017 बैच के लिए परीक्षा हुई. 20 दिन के भीतर लिखित परीक्षा का परिणाम कंपनी जारी करेगी. लिखित परीक्षा में चयनित परीक्षार्थियों को साक्षात्कार और मेडिकल से गुजरना होगा. लिखित परीक्षा का परिणाम आने के बाद साक्षात्कार और मेडिकल होगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2017 3:44 AM
जमशेदपुर . रविवार को शहर के 15 परीक्षा केंद्रों पर टाटा स्टील में ट्रेड अप्रेंटिस 2017 बैच के लिए परीक्षा हुई. 20 दिन के भीतर लिखित परीक्षा का परिणाम कंपनी जारी करेगी. लिखित परीक्षा में चयनित परीक्षार्थियों को साक्षात्कार और मेडिकल से गुजरना होगा. लिखित परीक्षा का परिणाम आने के बाद साक्षात्कार और मेडिकल होगा.

रविवार की सुबह 10 बजे से 12 बजे तक परीक्षा हुई. परीक्षा में सामान्य ज्ञान, विज्ञान, गणित, अंग्रेजी के कुल 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गये थे.

परीक्षा में लगभग 10 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए. जबकि 11 हजार 200 कर्मचारी और गैर कर्मचारी पुत्रों ने आवेदन जमा किया था. परीक्षा में सफल परीक्षार्थियों को तीन साल की ट्रेनिंग दी जायेगी. ट्रेनिंग के दौरान पहले साल में 5,257 रुपये, दूसरे साल में 6,008 रुपये और तीसरे साल 6,759 रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version