जबरन चंदा वसूली पर होगी कार्रवाई

जमशेदपुर:रविवार को साकची उत्कल एसोसिएशन सभागार में केंद्रीय दुर्गापूजा समिति की वार्षिक आमसभा हुई. इसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष टीसी मोहंती ने की. मौके पर सिटी एसपी प्रशांत आनंद ने विधि-विधान से दुर्गापूजा करने के साथ अनुशासन, जबरन चंदा वसूली, आम लोगों की सुरक्षा, पार्किंग, ट्रैफिक मूवमेंट आदि पर स्पष्ट दिशा निर्देश दिये. सिटी एसपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2017 3:49 AM
जमशेदपुर:रविवार को साकची उत्कल एसोसिएशन सभागार में केंद्रीय दुर्गापूजा समिति की वार्षिक आमसभा हुई. इसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष टीसी मोहंती ने की. मौके पर सिटी एसपी प्रशांत आनंद ने विधि-विधान से दुर्गापूजा करने के साथ अनुशासन, जबरन चंदा वसूली, आम लोगों की सुरक्षा, पार्किंग, ट्रैफिक मूवमेंट आदि पर स्पष्ट दिशा निर्देश दिये.

सिटी एसपी ने कहा कि किसी भी हाल में जबरन चंदा वसूली न हो, इसका ध्यान सभी कमेटी रखेंगे. शिकायत या सूचना मिलने पर दोषी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.सचिवीय प्रतिवेदन, आय-व्यय का ब्योरा केंद्रीय दुर्गापूजा समिति के सचिव रामबाबू सिंह ने प्रस्तुत किया. इसे आमसभा में पारित किया गया अौर इस वर्ष भी पूर्व की भांति धूमधाम के साथ दुर्गापूजा करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया. अंत में धन्यवाद ज्ञापन अंबिका बनर्जी ने दिया. इस मौके पर अध्यक्ष टीसी मोहंती, परमात्मा मिश्रा, बलविंदर सिंह, नारायण पाल, आशुतोष सिंह, पीएस माथुर समेत 304 दुर्गापूजा कमेटी के अध्यक्ष, महासचिव व प्रतिनिधि मौजूद थे.

दुर्गापूजा एक नजर में : 21 सितंबर को महालया, 25 को महापंचमी, 26 को महाषष्ठी, 27 को महासप्तमी, 28 को महाअष्टमी, 29 को महानवमीं अौर 30 सितंबर को को विजय दशमी.
ये भी हुआ निर्णय
प्रतिमा का विसर्जन पुराना रूट से ही होगा.
सभी पूजा पंडाल की सुरक्षा कमेटी स्वयं करेगी, पुलिस प्रशासन पूरा सहयोग करेगा.
पूजा पंडाल अौर आसपास के इलाकों की सफाई कमेटी के साथ जुस्को समेत सभी कॉरपोरेट कंपनी, स्थानीय निकाय पर होगी.
पार्किंग, ट्रैफिक मूवमेंट सामान्य रहे, इसका इंतजाम कमेटी के साथ समन्वय बनाकर किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version