खाद्यान्न की कालाबाजारी रोकने की योजना अब भी अधर में, बिना तैयारी 103 ट्रकों में लगा दिया जीपीएस
जमशेदपुर. खाद्यान्न की कालाबाजारी रोकने के लिए आपूर्ति व आइटी विभाग ने खाद्यान्न ढुलाई करने वाले 103 ट्रकों में बिना तैयारी के ही जीपीएस (ग्लोबल पोजिशन सिस्टम) लगा दिया. इस पर मोटी राशि तो खर्च कर दी गयी लेकिन तीन माह बाद भी इसका उपयोग शुरू नहीं हो सका है. जीपीएस चालू करने के बाद […]
जमशेदपुर. खाद्यान्न की कालाबाजारी रोकने के लिए आपूर्ति व आइटी विभाग ने खाद्यान्न ढुलाई करने वाले 103 ट्रकों में बिना तैयारी के ही जीपीएस (ग्लोबल पोजिशन सिस्टम) लगा दिया. इस पर मोटी राशि तो खर्च कर दी गयी लेकिन तीन माह बाद भी इसका उपयोग शुरू नहीं हो सका है. जीपीएस चालू करने के बाद जिला अौर राज्य स्तर पर इसकी मॉनिटरिंग होनी है. सिस्टम को लागू करने के लिए अभी ट्रेनिंग व मैपिंग का काम चल रहा है. इसके बाद जीपीएस सिस्टम शुरू हो सकेगा.
ऐसे काम करेगा सिस्टम
ट्रकों पर लगे जीपीएस सिस्टम के कारण उनकी मॉनिटरिंग जिला व राज्य के कंट्रोल रूम से की जा सकेगी. निर्धारित मार्ग से बाहर जाने व एक स्थान पर वाहन के अधिक समय तक खड़ा होने पन कंट्रोल रूप को इसकी जानकारी मिल जायेगी. इस तरह किसी भी गड़बड़ी को रोका जा सकेगा.
जीपीएस सिस्टम के लिए प्रखंड स्तर पर एजीएम व अन्य को ट्रेनिंग दिया गया है. इसके बाद खाद्यान्न ढुलाई करने वाले सभी ट्रकों की मैपिंग की जायेगी. तब सिस्टम को लागू किया जायेगा.
बिंदेश्वरी ततमा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम.