9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टाटा स्टील में बोनस पर टिकी नजरें, 160 से 165 करोड़ तक हो सकता है बोनस समझौता

जमशेदपुर. टाटा स्टील में वार्षिक बोनस को लेकर कर्मचारियों ने गुणा-भाग करना शुरू कर दिया है. टाटा स्टील प्रबंधन और टाटा वर्कर्स यूनियन के बीच बोनस का जो फार्मूला है, उसके तहत कर्मचारियों को शुद्ध लाभ का 1.5 फीसद, प्रोफिटेबिलिटी, उत्पादकता और सेफ्टी के तहत बोनस मिलना है. यूनियन का दावा है कि फार्मूले के […]

जमशेदपुर. टाटा स्टील में वार्षिक बोनस को लेकर कर्मचारियों ने गुणा-भाग करना शुरू कर दिया है. टाटा स्टील प्रबंधन और टाटा वर्कर्स यूनियन के बीच बोनस का जो फार्मूला है, उसके तहत कर्मचारियों को शुद्ध लाभ का 1.5 फीसद, प्रोफिटेबिलिटी, उत्पादकता और सेफ्टी के तहत बोनस मिलना है.

यूनियन का दावा है कि फार्मूले के तहत कर्मचारियों को नेट प्रोफिट से 51.66 करोड़ रुपये, प्रोफिटेबिलिटी के रूप में न्यूनतम 34 करोड़, उत्पादकता पर 65 करोड़ व सेफ्टी पर अगर पांच करोड़ रुपये मिलते हैं तो यह आकड़ा 155 करोड़ से ऊपर हो जाता है, जो 160 से 165 करोड़ रुपये तक जा सकता है.

टीबीइएम और प्रधानमंत्री ट्राॅफी की राशि भी इसमें जोड़ी जा सकती है, जिससे यह आंकड़ा और बढ़ भी सकता है. वैसे यूनियन का दावा है कि आंकड़े उनके पक्ष में नहीं है और करीब 150 करोड़ रुपये की बोनस मद में मिल सकते है. गौरतलब है कि पिछले साल टाटा स्टील में 130 करोड़ रुपये बोनस बंटा था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel