Advertisement
करनडीह समेत तीन इलाकों में चार घंटे कटी रही बिजली
जमशेदपुर. गोलमुरी पावर ग्रिड में मरम्मत कार्य को लेकर करनडीह समेत तीन इलाकों में चार घंटे बिजली आपूर्ति बंद रही. इसमें करनडीह के अलावा सरजामदा व जुगसलाई का भी कुछ हिस्सा शामिल है. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गोलमुरी पावर ग्रिड में सोमवार की सुबह नौ बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक […]
जमशेदपुर. गोलमुरी पावर ग्रिड में मरम्मत कार्य को लेकर करनडीह समेत तीन इलाकों में चार घंटे बिजली आपूर्ति बंद रही. इसमें करनडीह के अलावा सरजामदा व जुगसलाई का भी कुछ हिस्सा शामिल है. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गोलमुरी पावर ग्रिड में सोमवार की सुबह नौ बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक कुल चार घंटे पावर शट डाउन लेकर मरम्मत कार्य किया गया.
बारडीह में एक ट्रांसफॉर्मर में सिंगल फेजिंग, 113 घरों में अंधेरा : सोमवार की दोपहर को बारीडीह बस्ती में 100केवीए के ट्रांसफॉर्मर के सिंगल फेज हो जाने के कारण 113 घरों में अंधेरा हो गया. इधर, स्थानीय लोगों की शिकायत पर बिजली विभाग के सहायक अभियंता आरबी महतो के नेतृत्व में एक टीम पहुंचकर ट्रांसफॉर्मर की जांच की, लेकिन घंटों बाद तक फॉल्ट का पता नहीं लग पाया था.
चांडिल ग्रिड बिना सूचना के तीन घंटे रहा शट डाउन : सोमवार को चांडिल पावर ग्रिड बिना सूचना के के तीन घंटे शट डाउन रहा. सुबह ग्यारह बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक मानगो, पारडीह, चेपापुल, डिमना लेक, पटमदा, बोड़ाम, कटिंग इलाके में बिजली आपूर्ति बंद रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement