एमएनपीएस व आरवी के स्टूडेंट के बीच मारपीट

जमशेदपुर. एमएनपीएस और राजेंद्र विद्यालय के छात्र सोमवार को छुट्टी के बाद आपस में भिड़ गये. इसमें राजेंद्र विद्यालय के छात्र शाकिब ने अपने दोस्तों के साथ एमएनपीएस के विवेक कुमार सिंह को बुरी तरह पीट दिया, जिसमें विवेक बुरी तरह से घायल हो गया. घटना के बाद एमएनपीएस के छात्रों ने शाकिब और उसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2017 5:28 AM
जमशेदपुर. एमएनपीएस और राजेंद्र विद्यालय के छात्र सोमवार को छुट्टी के बाद आपस में भिड़ गये. इसमें राजेंद्र विद्यालय के छात्र शाकिब ने अपने दोस्तों के साथ एमएनपीएस के विवेक कुमार सिंह को बुरी तरह पीट दिया, जिसमें विवेक बुरी तरह से घायल हो गया. घटना के बाद एमएनपीएस के छात्रों ने शाकिब और उसके दोस्तों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वे स्कूटी से भाग गये. घायल छात्र को गार्ड ने इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. हालांकि स्कूल प्रबंधन को घटना की जानकारी नहीं है.

गौरतलब है कि इससे पूर्व भी राजेंद्र विद्यालय, एमएनपीएस अौर दयानंद पब्लिक स्कूल के छात्र छुट्टी के वक्त आपस में भिड़ते रहे हैं. यही कारण है कि पूर्व में जिला प्रशासन द्वारा वहां छुट्टी के वक्त पुलिस की तैनाती की गयी थी.

Next Article

Exit mobile version