Advertisement
हाथीखेदा मंदिर से बाइक चाेरी का खुलासा, बरामद, दो गिरफ्तार, बंगाल के गांव में बेचते थे बाइक
जमशेदपुर. पटमदा और बोड़ाम पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चार गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से दो चोरी की बाइक भी बरामद की गयी है. गिरफ्तार होने वालों में पटमदा के जगदीश सहिस और सरायकेला खरसावां के जितेन सहिस शामिल है. पुलिस दोनों से गिरोह के अन्य सदस्यों और चोरी किये […]
जमशेदपुर. पटमदा और बोड़ाम पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चार गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से दो चोरी की बाइक भी बरामद की गयी है. गिरफ्तार होने वालों में पटमदा के जगदीश सहिस और सरायकेला खरसावां के जितेन सहिस शामिल है. पुलिस दोनों से गिरोह के अन्य सदस्यों और चोरी किये गये वाहनों की जानकारी जुटा रही है. यह जानकारी ग्रामीण एसपी प्रभात कुमार ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान दी.
सोमवार को अपने कार्यालय में ग्रामीण एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि 13 अगस्त को पटमदा के हाथीखेदा मंदिर के पास से नीमडीह के रहने वाले अरुण कुमार गोप की बाइक (जेएच22ए-5558) की चोरी हो गयी थी. जिसके बाद पटमदा थाना में केस दर्ज कराया गया था. केस दर्ज होने के बाद पटमदा डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गयी. जांच के दौरान दोनों आरोपी को पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया. पूछताछ में दोनों ने बाइक चोरी की बात स्वीकार की. दोनों के निशानदेही पर बाइक उसके दोस्त के घर बरामद कर ली गयी.
पश्चिम बंगाल में बेचते थे बाइक : गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया कि चोरी करने के बाद बाइक को पश्चिम बंगाल के अलग-अलग जिला और गांव में कम कीमत पर बेच देते थे. पैसा लेने के बाद वह फिर लौट आते थे. ग्रामीण एसपी ने बताया कि पश्चिम बंगाल में भी इन लोगों के गिरोह के कई लोग शामिल है. बाइक चोरी करने के बाद ये लोग बंगाल के लोगों को गाड़ी के बारे में पूरी जानकारी देते है. उसके बाद दाम तय होने पर बाइक को बंगाल के सदस्य के पास भेज देते थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement