भीड़ की पिटाई से विकास-गौतम की दादी राम सखी देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी थी, जिनकी बाद में इलाज के दौरान टीएमएच में मौत हो गयी थी. घटना के संबंध में विकास-गौतम के भाई उत्तम कुमार वर्मा के बयान पर नागाडीह के मुखिया राजाराम हांसदा, ग्राम प्रधान भीष्म सरदार, बाबू सरदार, दारा मंडल, गणेश मंडल, जीपा हांसदा, गोपाल हांसदा, सुरेंद्र मार्डी, सुनील सरदार, सुभाष हांसदा, डॉक्टर मार्डी, गुलाब सरदार, लेदरा मुर्मू, राजेश टुडी, जगत मार्डी, राहुल सरदार एवं तीन सौ अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया था.
पुलिस पर हमला करने का अलग से प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. पुलिस ने 13 नामजद एवं 15 अज्ञात को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. तीन लोग अभी भी फरार हैं, जिनके खिलाफ कुर्की वारंट जारी है. पुलिस ने जेल गये 28 लोगों के खिलाफ तथा तीन को फरार बताते हुए आरोप पत्र दायर कर दिया है.