कमेटी मेंबरों ने उठायी फिटमेंट बुक उपलब्ध कराने की मांग
जमशेदपुर: मंगलवार को बोनस को लेकर टीएमएल एंड ड्राइव लाइंस वर्कर्स यूनियन की कमेटी मीटिंग में मेंबरों ने ग्रेड रिवीजन समझौते के बाद फिटमेंट पेपर जल्द से जल्द देने की मांग उठायी. कुछ कर्मियों का कहना था कि जो ग्रेड रिवीजन हुआ है. अब तक उसकी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पायी है. वे शॉप फ्लोर […]
जमशेदपुर: मंगलवार को बोनस को लेकर टीएमएल एंड ड्राइव लाइंस वर्कर्स यूनियन की कमेटी मीटिंग में मेंबरों ने ग्रेड रिवीजन समझौते के बाद फिटमेंट पेपर जल्द से जल्द देने की मांग उठायी. कुछ कर्मियों का कहना था कि जो ग्रेड रिवीजन हुआ है. अब तक उसकी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पायी है. वे शॉप फ्लोर पर कर्मियों को समझाने में असमर्थ हो रहे हैं.
इसलिए फिटमेंट बुक जल्द से जल्द बांटा जाये. कुछ सदस्यों ने ग्रेड रिवीजन समझौते में बाइसिक्स कर्मियों के स्थायीकरण नहीं होने पर बोनस समझौता में अधिक से अधिक संख्या में स्थायीकरण कर उसकी भरपाई करने की बात कही. यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते की अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष में सुबह 10 बजे शुरू हुई कमेटी मीटिंग मात्र 50 मिनट ही चली. संचालन संतोख सिंह और अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रकाश विश्वकर्मा ने किया.
लौट रही है यूनियन की गरिमा
महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि अनुशासन में रहने पर बल मिल रहा है. यूनियन की गरिमा लौट रही है. अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते ने कहा कि आप लोगों की एकता से यूनियन की साख बढ़ी है. विरोधी केवल गलत बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने जल्द बोनस वार्ता शुरू करने की बात कहीं.
किसने क्या कहा : कमेटी मीटिंग के दौरान कमेटी मेंबर पवन सिंह ने समय पर बोनस होने, सुनील कुमार सिंह ने पिछले साल से ज्यादा बोनस मिलने, काकुली मंडल ने ग्रेड की तरह बोनस अच्छा होने, संतोष जायसवाल ने स्थायीकरण जल्द होने, लवी शर्मा ने दूसरी कंपनियों से पहले बोनस होने, भारती रानी ने अप्रेटिंस की परीक्षा में गोल्ड मेडलिस्ट को तुरंत स्थायी करने, प्रवीण कुमार ने बाइसिक्स के स्थायीकरण का फाॅर्मूला होने की बात कहीं.