जलापूर्ति योजना: स्टेक होल्डर की बैठक में फिजिबिलिटी रिपोर्ट प्रस्तुत, नौ जगहों पर बनेगी पानी टंकी
आदित्यपुर: शहर के सभी घरों से पाइप लाइन से जलापूर्ति के लिए आइडेक द्वारा सर्वे के बाद फिजिबिलिटी रिपोर्ट (प्राथमिक डीपीआर) तैयार कर लिया गया है. इसे मंगलवार को उपायुक्त की छवि रंजन की अध्यक्षता में सरायकेला में हुई स्टेक होल्डर की बैठक में प्रस्तुत किया गया. रिपोर्ट के अनुसार करीब 242 करोड़ की इस […]
आदित्यपुर: शहर के सभी घरों से पाइप लाइन से जलापूर्ति के लिए आइडेक द्वारा सर्वे के बाद फिजिबिलिटी रिपोर्ट (प्राथमिक डीपीआर) तैयार कर लिया गया है. इसे मंगलवार को उपायुक्त की छवि रंजन की अध्यक्षता में सरायकेला में हुई स्टेक होल्डर की बैठक में प्रस्तुत किया गया. रिपोर्ट के अनुसार करीब 242 करोड़ की इस योजना में आदित्यपुर शहरी क्षेत्र के नौ स्थानों पर पानी की टंकी (ओएचटी) बनाये जाने का प्रस्ताव है. साथ ही सीतारामपुर डैम व सापड़ा के दोमुहानी को जलस्त्रोत के रूप में चिह्नित किया गया है.
जहां से जलापूर्ति होगी. अंतिम डीपीआर बनाने से पूर्व योजना में कई बातों को शामिल करने के लिए बैठक में कई सुझाव दिये गये. बैठक में नगर निगम की ओर से सुझाव रखा गया कि दोनों जल स्त्रोतों को लिंक किया जाये, ताकि निर्बाध जलापूर्ति हो सके.
साथ ही बिजली कटने की समस्या से निपटने के लिए जेनरेटर की व्यवस्था भी रखी जाये. डीपीआर में डैम का जलग्रहण क्षमता बढ़ाने के लिए इसके डिसिल्टेशन को भी शामिल करते हुए व्यवस्था का दो सालों तक रख-रखाव का प्रावधान हो. इसके अलावा छोटा गम्हरिया व जगन्नाथपुर जैसे शहरी क्षेत्र तथा औद्योगिक क्षेत्र में भी पेयजल आपूर्ति को भी इस योजना में शामिल किया जाये और मोटर इतनी क्षमता का लगे कि अगले 15 वर्षों तक इसकी क्षमता नहीं बढ़ानी पड़े.