आदित्यपुर. औद्योगिक क्षेत्र स्थित आरूष मेटल के स्थायी कामगार बुधवार को दूसरे दिन भी काम का बहिष्कार करते हुए कंपनी गेट पर प्रदर्शन किया. कंपनी प्रबंधन द्वारा कामगारों को सिर्फ नाइट शिफ्ट में काम करने आदेश दिया है.
नाइट शिफ्ट में सभी कामगारों को लगाने से मशीन की कमी हो जायेगी और उनके पास काम नहीं रहेगा. जबकि दिन के शिफ्ट में ठेका श्रमिक व अस्थायी कामगारों से काम लिया जा रहा है. इसे कामगार सोची-समझी साजिश के तहत उन्हें काम से हटा कर ठेका श्रमिक से काम कराने की योजना बतायी जा रही है.
सीटू नेता मंटू मिश्रा के नेतृत्व में प्रदर्शन करने वाले कामागारों में दयानिधि नायक, शैलेश शर्मा, देवदत्त कुमार, चंद्रशेखर सिंह, कुणाल शर्मा, दीपक दंडपात, कंपाउंडर पूर्ति, मार्के होनहागा, उमेश सिंह आदि शामिल थे. कामगारों ने निर्णय लिया है कि यदि प्रबंधन कामगारों के हितों में निर्णय नहीं लेता है तो आर-पार की लड़ाई लड़ते हुए गुरुवार को किसी भी ठेका श्रमिक या अस्थायी कामगारों को कंपनी में प्रवेश नहीं करने देंगे.