7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टीएमएल यूनियन ने किया एलपीए!

जमशेदपुर: टेल्को वर्कर्स यूनियन के मामले में टीएमएल यूनियन की ओर से डबल बेंच में सिंगल बेंच के फैसले को चुनौती देने वाली एक एलपीए दायर करने का मामला सामने आया है. हालांकि, इसकी पुष्टि अब तक नहीं हुई है. इसको लेकर यह दावा किया गया है कि टेल्को वर्कर्स यूनियन के मसले को लेकर […]

जमशेदपुर: टेल्को वर्कर्स यूनियन के मामले में टीएमएल यूनियन की ओर से डबल बेंच में सिंगल बेंच के फैसले को चुनौती देने वाली एक एलपीए दायर करने का मामला सामने आया है. हालांकि, इसकी पुष्टि अब तक नहीं हुई है. इसको लेकर यह दावा किया गया है कि टेल्को वर्कर्स यूनियन के मसले को लेकर जो फैसला झारखंड हाईकोर्ट के सिंगल बेंच ने दिया था, उसको अब डबल बेंच में चुनौती दे दी गयी है और एक एलपीए दायर किया गया है. टीएमएल ड्राइवलाइंस यूनियन इसको लेकर कोई भी जोखिम लेना नहीं चाहती है, जिसको देखते हुए याचिका दायर किया गया है, ऐसा बताया जा रहा है, जिसकी कोई पुष्टि नहीं हो पायी है.
टीएमएल व टेल्को यूनियन समर्थकों में खींचतान : टाटा मोटर्स प्लांट के भीतर टीएमएल ड्राइवलाइन यूनियन और टेल्को वर्कर्स यूनियन के नेताओं में खींचतान बढ़ गयी है. जानकारी के मुताबिक टीएमएल एंड ड्राइवलाइन के नेता आरके सिंह के साथ किसी ने दुर्व्यवहार कर दिया है तो टेल्को वर्कर्स यूनियन के अमलेश और प्रकाश पर बरगलाने का आरोप लगाकर दुर्व्यवहार किया गया है. हालांकि, आरके सिंह के अलावा अमलेश और प्रकाश की ओर से हर्षवर्धन ने कहा है कि ऐसा कोई मामला नहीं है.
केस दायर, घबरा गये हैं आरके, प्रवीण, तोते
केस दायर किया जा चुका है. आरके सिंह, प्रवीण सिंह, गुरमीत सिंह तोते और उनके लोग यह जान रहे हैं कि टेल्को वर्कर्स यूनियन ही असली यूनियन है, जिसको गलत नहीं ठहराया जा सकता है.
-हर्षवर्धन सिंह, सलाहकार, टेल्को वर्कर्स यूनियन
अब तक केस नहीं किया गया
हमको कोई जानकारी नहीं है, लेकिन हमने कुछ नहीं किया है, यह तो तय है.
-प्रवीण सिंह, सलाहकार, टीएमएल एंड ड्राइवलाइंस यूनियन
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel