फरदीन रोजाना सात से अाठ जीबी नेट का करता था इस्तेमाल
जमशेदपुर. धातकीडीह तालाब में डूबने से मृत डीबीएमएस दसवीं का छात्र फरदीन (परिवार द्वारा हत्या का मामला दर्ज) के मामले में पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं. पुलिस की टीम कदमा डीबीएमएस स्कूल जाकर छानबीन की. पुलिस को पता चला कि फरदीन का जो मोबाइल नंबर पुलिस को परिवार वालों ने दिया है. वह […]
जमशेदपुर. धातकीडीह तालाब में डूबने से मृत डीबीएमएस दसवीं का छात्र फरदीन (परिवार द्वारा हत्या का मामला दर्ज) के मामले में पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं. पुलिस की टीम कदमा डीबीएमएस स्कूल जाकर छानबीन की. पुलिस को पता चला कि फरदीन का जो मोबाइल नंबर पुलिस को परिवार वालों ने दिया है. वह तो पिछले कई दिनों से बंद था. पुलिस को दोस्तों से फरदीन का नया नंबर मिला है, जो घटना के दिन एक्टिव था या नहीं इसकी पुलिस जांच कर रही है.
फरदीन के दोस्तों ने पुलिस को बताया है कि वे अधिकांश फरदीन से नये नंबर पर ही बात करते थे. पुलिस दूसरे नंबर को आधार बनाकर जांच कर रही है. इसके अलावा यह भी पता चला है कि फरदीन रोजाना सात से आठ जीबी नेट का इस्तेमाल करता था. पढ़ाई में वह एवरेज था. जांच इस दिशा में चल रही है कि आखिर रोजाना सात से आठ जीबी का इस्तेमाल फरदीन किस जगह में करता था. मालूम हो कि सोमवार को धातकीडीह निवासी फरदीन की तालाब में डूबने से मौत हो गयी थी. पुलिस ने इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज कराया है.
फरदीन के रिश्तेदार से हुआ था झगड़ा. पुलिस ने जांच में पाया है कि फरदीन का एक सप्ताह पूर्व किसी परिचित के साथ झगड़ा हुआ था. फरदीन की मौत के बाद से रिश्तेदार भी नहीं मिल रहा है. रिश्तेदार से उसकी अाखिरी मुलाकात कब हुई यह पुलिस को नहीं पता लेकिन फरदीन के परिवार वालों के बयान पर रिश्तेदार की तलाश जारी है. फरदीन के परिवार के लोग सिटी एसपी व एसएसपी से मिले थे.
लैपटॉप, पेन ड्राइव की जांच शुरु
बिष्टुपुर पुलिस फरदीन के लैपटॉप व पैन ड्राइव को जब्त किया है. हालांकि फरदीन के मोबाइल फोन के बारे में पुलिस को अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. जिला पुलिस तकनीकी सेल की टीम लैपटॉप की जांच कर रही है. डीएसपी सुधीर कुमार ने बताया है कि पुलिस मामले का एक दो दिनों में खुलासा कर लेगी. पुलिस को जो मोबाइल नंबर दिया गया था. उसका लोकेशन धातकीडीह में है.