हत्या मामले में जेल जा चुका था सोनू
जमशेदपुर: सोनारी के दोमुहानी बस्ती में मारा गया सोनू हत्या सहित अन्य मामलों में कई बार जेल जा चुका था. 2012 में हुई एक हत्या के मामले में वह जेल में बंद था. 15 दिनों पहले सोनारी बाजार में भाजपा के एक नेता के साथ मारपीट के मामले में पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. […]
जमशेदपुर: सोनारी के दोमुहानी बस्ती में मारा गया सोनू हत्या सहित अन्य मामलों में कई बार जेल जा चुका था. 2012 में हुई एक हत्या के मामले में वह जेल में बंद था. 15 दिनों पहले सोनारी बाजार में भाजपा के एक नेता के साथ मारपीट के मामले में पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. घटनास्थल से सोनू की बाइक जब्त की गयी थी.
झाड़ियों में दो घंटे हेक्सा ब्लेड तलाशती रही पुलिस. आरोपी देवा पाइपलाइन का काम करता है. इस कारण उसके पास हेक्सा ब्लेड पहले से था. गिरफ्तार होने के बाद उसने पुलिस को बताया कि सोनू की हत्या के बाद हेक्सा ब्लेड उसने पीछे झाड़ी में फेंक दिया था. देवा की निशानदेही पर डीएसपी कैलाश करमाली, सोनारी थाना प्रभारी अनुज कुमार सहित कई पुलिस के जवान करीब दो घंटे तक झाड़ी में ब्लेड खोजते रहे, लेकिन ब्लेड नहीं मिला. ब्लेड खोजने में बस्ती के लोगों ने भी सहयोग किया.
हत्या करने की ताक में था : देवा
देवा ने पुलिस को बताया कि सोनू से उसका कोई विवाद नहीं था. वह बार-बार उसे गाली देता था, इसी बात को लेकर उसने उसकी हत्या करने का इरादा बना लिया था. बुधवार को मौका मिलते ही उसने साेनू की हत्या कर दी. उसे इसका कोई गम नहीं है.