भू राजस्व की समीक्षा बैठक में उपायुक्त का कड़ा निर्देश
Advertisement
प्रखंड मुख्यालय में रहेंगे सीओ
भू राजस्व की समीक्षा बैठक में उपायुक्त का कड़ा निर्देश नवोदय विद्यालय के लिए पटमदा के महुलबना में 5 एकड़ जमीन चिन्हित डिग्री कॉलेज के लिए पटमदा व पोटका में 5-5 एकड़ जमीन चिन्हित करें सीओ सैनिक स्कूल के लिए गुड़ाबांधा में देखी गयी 60 एकड़ जमीन महिला विश्वविद्यालय के लिए एनएच किनारे मलियंता में […]
नवोदय विद्यालय के लिए पटमदा के महुलबना में 5 एकड़ जमीन चिन्हित
डिग्री कॉलेज के लिए पटमदा व पोटका में 5-5 एकड़ जमीन चिन्हित करें सीओ
सैनिक स्कूल के लिए गुड़ाबांधा में देखी गयी 60 एकड़ जमीन
महिला विश्वविद्यालय के लिए एनएच किनारे मलियंता में चिन्हित की गयी 20 एकड़ जमीन जैप को दी जायेगी
जैप 6 सिदगोड़ा के पास 17 एकड़ जमीन महिला विश्वविद्यालय के लिए हस्तांतरित होगी
दोमुहानी, गाजडीह, मतलाडीह, कदमडीह में सब स्टेशन निर्माण के लिए जमीन चयन का निर्देश
जमशेदपुर : उपायुक्त अमित कुमार ने गुरुवार को अंचलाधिकारियों के साथ भू-राजस्व से जुड़े मामलों की समीक्षा की. समीक्षा में उपायुक्त ने सभी अंचलाधिकारियों को हर हाल में प्रखंड मुख्यालय में रहने का निर्देश दिया. पिछले दिनों सड़क हादसे के दौरान बहरागोड़ा के अंचलाधिकारी के मौके पर नहीं पहुंचने की शिकायत मिली थी, जिसके बाद में यह आदेश जारी किया गया. ई रेवेन्यू कोर्ट के डिजिटाइजेशन कार्य को 10 सितंबर तक पूरा करने का निर्देश डीसी ने दिया है.
बोड़ाम, डुमरिया, पटमदा में डिजिटाइजेशन का कम काम होने की बात सामने आयी जिसे पूरा करने का निर्देश दिया गया. विभिन्न शिक्षण संस्थानों के लिए अंतरविभागीय जमीन हस्तांतरण हेतु जमीन चिन्हित कर प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया. आदिवासी भू वापसी के एसआइटी द्वारा चिन्हित कर कार्रवाई हेतु भेजे गये 10 मामलों पर रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया गया है. पोटका से अधूरी, जमशेदपुर, मुसाबनी की रिपोर्ट अब तक नहीं आयी है. 906 वन पट्टा के आवेदन ग्राम सभा स्तर पर लंबित हैं, जिसे निष्पादित करने का निर्देश दिया गया. म्यूटेशन के जमशेदपुर में 109, घाटशिला में 87, पोटका में 39 मामले एक माह से ज्यादा समय से लंबित हैं
जिस पर अंचलाधिकारी द्वारा पंजी 2 में गलती के कारण निष्पादन नहीं होने की बात कही. घाटशिला समेत दो अंचलों में 90 दिनों से म्यूटेशन का मामला लंबित होने की बात सामने आयी जिसमें बताया गया कि उसे रिजेक्ट कर दिया गया है, लेकिन वह शो नहीं हो रहा है. विधायक की अनुशंसा पर श्यामसुंदरपुर में 1.20 एकड़ वन भूमि पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माण के लिए वन विभाग से एनअोसी लेने का निर्देश दिया. बैठक में एडीसी सुनील कुमार,एसडीअो प्रभात कुमार, घाटशिला के एसडीअो अरविंद कुमार लाल समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
बड़े बकायेदारों को नोटिस जारी करने का निर्देश. उपायुक्त ने नीलाम पत्र वाद पदाधिकारियों के साथ बैठक कर राशि वसूली की समीक्षा की. समीक्षा में घाटशिला एसडीअो कार्यालय से 26 मामलों में 61 लाख अौर धालभूमगढ़ अंचल में 40 लाख रुपये की वसूली होने तथा अन्य के यहां काफी कम वसूली होने की बात सामने आयी. उपायुक्त ने हर माह की अंतिम गुरुवार को बैंक के पदाधिकारियों से रजिस्टर मिलान कर वसूली अभियान चलाने तथा बड़े बकायेदारों को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement