तीन हजार सखी मंडलों को मिलेगा स्मार्ट फोन

मंत्री सरयू राय कई सखी मंडलों को करेंगे स्मार्ट फोन का वितरण राजेंद्र विद्यालय सभागार में मुख्यमंत्री सखी मंडल स्मार्ट फोन योजना का आज होगा शुभारंभ जमशेदपुर : जिले में 4400 सखी मंडलों में से प्रथम चरण में तीन हजार सखी मंडलों को मुख्यमंत्री सखी मंडल स्मार्ट फोन योजना के तहत स्मार्ट फोन दिया जायेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2017 4:34 AM

मंत्री सरयू राय कई सखी मंडलों को करेंगे स्मार्ट फोन का वितरण

राजेंद्र विद्यालय सभागार में मुख्यमंत्री सखी मंडल स्मार्ट फोन योजना का आज होगा शुभारंभ
जमशेदपुर : जिले में 4400 सखी मंडलों में से प्रथम चरण में तीन हजार सखी मंडलों को मुख्यमंत्री सखी मंडल स्मार्ट फोन योजना के तहत स्मार्ट फोन दिया जायेगा. पूरे राज्य में एक लाख सखी मंडलों को स्मार्ट फोन देने की योजना है जिसमें से अब तक 73 हजार की खरीद हो चुकी है. कॉर्बन कंपनी के स्मार्ट फोन में इफकोग्रीन का सिम रहेगा. राजेंद्र विद्यालय सभागार में शुक्रवार को योजना का शुभारंभ किया जायेगा अौर संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय,
उपायुक्त अमित कुमार एवं अन्य अतिथियों द्वारा 24-25 सखी मंडलों को स्मार्ट फोन वितरित किया जायेगा. कार्यक्रम में जिला परिषद की अध्यक्ष बुलू रानी सिंह, उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह समेत विधायक भी आमंत्रित किये गये हैं. कार्यक्रम में सखी मंडलों द्वारा अनुभव साझा भी किया जायेगा. कार्यक्रम का आयोजन झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) द्वारा किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version