दारोगा भर्ती परीक्षा आज से शहर के पांच केंद्रों पर

उपायुक्त-एसएसपी ने डीएसपी व दंडाधिकारियों के साथ की बैठक कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए प्रशासन ने की तैयारी जमशेदपुर : झारखंड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक प्रतियोगिता परीक्षा (पीटी) शुक्रवार से शहर के पांच केंद्रों पर होगी. 25 अगस्त से 7 सितंबर तक चलने वाली अॉनलाइन परीक्षा में पांच केंद्रों पर प्रतिदिन लगभग 16 सौ परीक्षार्थी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2017 4:35 AM

उपायुक्त-एसएसपी ने डीएसपी व दंडाधिकारियों के साथ की बैठक

कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए प्रशासन ने की तैयारी
जमशेदपुर : झारखंड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक प्रतियोगिता परीक्षा (पीटी) शुक्रवार से शहर के पांच केंद्रों पर होगी. 25 अगस्त से 7 सितंबर तक चलने वाली अॉनलाइन परीक्षा में पांच केंद्रों पर प्रतिदिन लगभग 16 सौ परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा साकची शताब्दी टावर स्थित 3601 इंफोटेक, पोखारी स्थित नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट अॉफ बिजनेस मैनेजमेंट, गोलमुरी मस्जिद रोड स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट अॉफ एक्सीलेंस, कदमा बीएच एरिया स्थित डीबीएमएस कैरियर एकेडमी, ऐदलबेड़ा स्थित आरवीएस कॉलेज अॉफ इंजीनियरिंग में होगी, जिसकी तैयारी कर ली गयी है. पांचों परीक्षा केंद्रों को तीन जोन में बांटा गया है.
नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट अॉफ बिजनेस मैनेजमेंट व आरवीएस कॉलेज को एक जोन, गोलमुरी स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट अॉफ एक्सीलेंस को दूसरे जोन तथा साकची स्थित इंफोटेक अौर कदमा बीएच एरिया स्थित डीबीएमएस कैरियर एकेडमी को तीसरे जोन में बांटा गया है. तीन पाली में होने वाली परीक्षा के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर दो-दो पाली (सुबह 6.45 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक तथा 12.15 बजे से 7 बजे तक) के हिसाब से दंडाधिकारियों की ड्यूटी बांटी गयी है.
पांच परीक्षा केंद्रों पर दो-दो स्टेटिक दंडाधिकारी तथा बस स्टैंड अौर रेलवे स्टेशन पर एक-एक दंडाधिकारी अौर फोर्स की प्रतिनियुक्ति की गयी है. एसडीअो प्रभात कुमार को परीक्षा का नोडल अॉफिसर बनाया गया है तथा जोनल दंडाधिकारी को भी प्रतिनियुक्त किया गया है. उपायुक्त अमित कुमार एवं एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने शताब्दी टावर स्थित इंफोटेक, कदमा स्थित डीबीएमएस कैरियर एकेडमी अौर गोलमुरी स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट अॉफ एक्सीलेंस का तथा एडीएम सुबोध कुमार, प्रशिक्षु आइएएस हिमांशु मोहन अौर पटमदा के डीएसपी अजय केरकेट्टा ने नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट अौर आरवीएस कॉलेज का दौरा कर तैयारी का जायजा लिया.

Next Article

Exit mobile version