इंडस्ट्रियल टाउन व नगर निगम 2018 तक : मंत्री

मानगो व जुगसलाई का चुनाव भी 2018 में, आयोग आरक्षण और वार्ड पर लेगा फैसला जमशेदपुर : जमशेदपुर को नगर निगम और इंडस्ट्रियल टाउन बनाये जाने का फैसला 2018 तक हर हाल में हो जायेगा. नगर निकायों का चुनाव वर्ष 2018 में होने जा रहा है. जमशेदपुर अक्षेस के नगर निकायों के अलावा मानगो नगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2017 4:35 AM

मानगो व जुगसलाई का चुनाव भी 2018 में, आयोग आरक्षण और वार्ड पर लेगा फैसला

जमशेदपुर : जमशेदपुर को नगर निगम और इंडस्ट्रियल टाउन बनाये जाने का फैसला 2018 तक हर हाल में हो जायेगा. नगर निकायों का चुनाव वर्ष 2018 में होने जा रहा है. जमशेदपुर अक्षेस के नगर निकायों के अलावा मानगो नगर निगम के साथ जुगसलाई नगर पर्षद का भी चुनाव 2018 में हो जायेगा. इसके लिए चुनाव आयोग के पास प्रस्ताव तैयार करने के लिए भेज दिया गया है. चुनाव आयोग फैसला लेगी कि आरक्षण क्या होगा और वार्ड कितना होगा. यह बातें राज्य के नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहीं.
श्री सिंह जमशेदपुर के दौरे पर सर्किट हाऊस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने बताया कि इंडस्ट्रियल टाउन को टाटा स्टील संचालित करेगी. 44 नगर निकायों में होगी 1297 की बहाली. मंत्री ने कहा कि राज्य में कुल 44 नगर निकाय है. इन सारे नगर निकायों में करीब 1297 की बहाली होनी है. जेपीएससी अधिकारियों की बहाली करेगी, जबकि कर्मचारी चयन आयोग कर्मचारियों को बहाल करेगी.
सिटी बस सेवा दुरुस्त होगी, ग्रामीण बस को अनुदान
मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि सिटी बस सेवा को दुरुस्त किया जायेगा. इसके लिए एजेंसियों को तलब किया जायेगा. इसके अलावा ग्रामीण बस सेवा के लिए भी अनुदान दिया जायेगा. एससी, एसटी व ओबीसी के अलावा महिला को भी ग्रामीण बस के संचालन के लिए अनुदान दिया जायेगा.
अवैध हो या वैध, सरकार देगी नागरिक सुविधा
मंत्री से जब यह पूछा गया कि जमशेदपुर में टाटा कमांड एरिया को छोड़ दिया जाये, तो अधिकांश क्षेत्र में अतिक्रमण की अवैध बस्तियां है. इस पर मंत्री ने कहा कि अवैध हो या वैध, सरकार नागरिक सुविधाएं हर हाल में देगी. इसके लिए चुनाव तो कराना ही होगा.
जुस्को म्यूनिसिपल शुल्क मामले की जांच करेंगे
मंत्री ने बताया कि टाटा स्टील की शत-प्रतिशत सब्सिडियरी जुस्को की ओर से वसूले जा रहे म्यूनिसिपल शुल्क की जांच की जायेगी. इसके लिए आवश्यक कदम उठाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version