डेंगू से टाटा मोटर्स के कर्मचारी की हुई मौत

जमशेदपुर : डेंगू की चपेट में आने से टाटा मोटर्स कर्मी मनोज कुमार (46 वर्ष) की शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी. मनोज का पिछले पांच दिनों से कोलकाता अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा था. मृतक टेल्को कॉलोनी के आउटर रोड केटू 61 का रहने वाला था. मृतक फाउंड्री डिवीजन में कार्यरत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2017 3:33 AM

जमशेदपुर : डेंगू की चपेट में आने से टाटा मोटर्स कर्मी मनोज कुमार (46 वर्ष) की शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी. मनोज का पिछले पांच दिनों से कोलकाता अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा था. मृतक टेल्को कॉलोनी के आउटर रोड केटू 61 का रहने वाला था. मृतक फाउंड्री डिवीजन में कार्यरत था. मनोज 2004 में बाइ सिक्स ग्रुप में शामिल हुए थे.

2016 में टाटा मोटर्स कंपनी में बोनस समझौता के दौरान वे स्थायी हुए थे. तबीयत खराब होने पर 17 अगस्त को परिजनों ने मनोज को इलाज के लिए

टाटा मोटर्स अस्पताल में भरती कराया था.
21 से अपोलो में चल रहा था इलाज
तबीयत निरंतर बिगड़ने पर 21 अगस्त को मनोज को एयर एंबुलेंस से इलाज के लिए कोलकाता अपोलो अस्पताल ले जाया गया. मनोज के साथ उसकी पत्नी सुषमा देवी, साला सहित पांच लोग कोलकाता गये थे. शुक्रवार को दोपहर तीन बजे मनोज की मौत हो गयी. शनिवार को मनोज का शव जमशेदपुर आयेगा. मृतक के पिता स्वर्गीय शहदेव सिंह टाटा मोटर्स कर्मी थे. साल 2002 में वे कंपनी से सेवानिवृत हुए थे. पिता की नौकरी पर मनोज कुमार टाटा मोटर्स कंपनी में स्थायी हुए थे.
मृतक के दो बेटे हैं. बड़े बेटे आयुष कुमार की उम्र 15 और छोटे बेटे अंश की उम्र सात साल है. आयुष विग इंग्लिश स्कूल में 10वीं का छात्र है, जबकि अंश शिक्षा निकेतन टेल्को में कक्षा एक में पढ़ता है.

Next Article

Exit mobile version