माओवादियों के छिपे होने की सूचना पर ऑपरेशन

किरीबुरू. सारंडा व कोल्हान रिजर्व वन क्षेत्र के जंगलों में माओवादियों के छिपे होने की सूचना पर एसपी अनीश गुप्ता के नेतृत्व में जवान बीते 48 घंटों से सर्च अभियान (ऑपरेशन) चला रहे हैं. सीआरपीएफ व झारखंड पुलिस के जवानों ने चारों तरफ से जंगल को घेर रखा है. हालांकि अबतक पुलिस को सफलता नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2017 10:35 AM

किरीबुरू. सारंडा व कोल्हान रिजर्व वन क्षेत्र के जंगलों में माओवादियों के छिपे होने की सूचना पर एसपी अनीश गुप्ता के नेतृत्व में जवान बीते 48 घंटों से सर्च अभियान (ऑपरेशन) चला रहे हैं.

सीआरपीएफ व झारखंड पुलिस के जवानों ने चारों तरफ से जंगल को घेर रखा है. हालांकि अबतक पुलिस को सफलता नहीं मिली है. ऑपरेशन में एएसपी (अभियान) मनीष रमण, तौकिर आलम (डीएसपी किरीबुरू), बिनोद कुमार (इंस्पेक्टर किरीबुरू) समेत विभिन्न थानों के थाना प्रभारी व सीआरपीएफ के अधिकारी व जवान शामिल हैं.

दो-तीन दिनों में होगी माओवादियों की बैठक

पुलिस सूत्रों के अनुसार सारंडा में माओवादियों का एक दस्ता 25 अगस्त की रात से शरण लिया हुआ है. इसमें माओवादी संगठन के कुछ बड़े नेता व कमांडर शामिल हैं. सूत्रों का कहना है कि आगामी दो-चार दिन के अंदर माओवादियों की बड़ी बैठक झारखंड-ओड़िशा सीमावर्ती जंगल क्षेत्र में कहीं हो सकती है. इसमें बाहरी माओवादियों के शामिल होने की बात कही जा रही है. पुलिस किरीबुरू, बड़ाजामदा, गुआ, रोआम, छोटानागरा आदि क्षेत्रों की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चला रही है, ताकि माओवादी भाग नहीं सके. समाचार लिखे जाने तक पुलिस को सफलता नहीं मिली है.

Next Article

Exit mobile version