टाटा से आज भी नहीं खुलेगी जम्मूतवी, मुरी से लौटे 95 यात्री

जमशेदपुर: पंजाब-हरियाणा में राम रहीम प्रकरण में भड़की हिंसा का असर रविवार को भी टाटानगर से खुलने वाली ट्रेनों के परिचालन पर पड़ा है. शनिवार की तरह ही रविवार को भी जम्मू के लिए कोई ट्रेन नहीं खुलेगी. दक्षिण-पूर्व जोन से चक्रधरपुर मंडल ने ट्रेन का परिचालन रद्द करने का आदेश जारी कर दिया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2017 10:36 AM
जमशेदपुर: पंजाब-हरियाणा में राम रहीम प्रकरण में भड़की हिंसा का असर रविवार को भी टाटानगर से खुलने वाली ट्रेनों के परिचालन पर पड़ा है. शनिवार की तरह ही रविवार को भी जम्मू के लिए कोई ट्रेन नहीं खुलेगी. दक्षिण-पूर्व जोन से चक्रधरपुर मंडल ने ट्रेन का परिचालन रद्द करने का आदेश जारी कर दिया है. दिल्ली व आनंद बिहार होकर टाटानगर आने वाली चार ट्रेन शनिवार को 4 से 5 घंटे विलंब से टाटा पहुंची. इन ट्रेनों में नीलांचल एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति, जम्मूतवी और पुरुषोत्तम एक्सप्रेस शामिल हैं.

ट्रेनों के विलंब से आने से चक्रधरपुर, बड़बिल, राउरकेला, दुर्ग जाने वाले यात्रियों की ट्रेनें छूट गयी. अमृतसर से टाटा आने वाली जालियांवाला बाग एक्सप्रेस शनिवार को टाटा नहीं आयी.

पौने तीन लाख रुपये का नुकसान : जम्मू की ट्रेन रद्द होने से रेलवे को पौने तीन लाख का नुकसान हुआ. शनिवार को सौ से ज्यादा यात्रियों ने टिकट रद्द कराया. तीन दिन जम्मू की ट्रेन के रद्द होने से टाटानगर के करेंट एवं सीनियर सिटीजन, आरक्षण केंद्र से ढ़ाई सौ से ज्यादा टिकट रद्द हुआ है.
स्टेशन पर अफरा-तफरी
टाटा से जम्मू जाने वाली ट्रेनों का परिचालन रद्द होने से टाटानगर स्टेशन पर शनिवार को अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही. सैकड़ों यात्री स्टेशन परिसर और पूछताछ केंद्र पर भटकते रहे. इधर टाटानगर से ट्रेनों के परिचालन रद्द होने की जानकारी यात्रियों को उनके मोबाइल पर एसएमएस से भेजा जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version