एसएस गुजराती स्कूल में बासी मिड डे मिल की सप्लाई, दुर्गंध आने पर फेंका

जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित सूरत सार्वजनिक गुजराती मिडिल स्कूल में बासी मिड डे मिल का सप्लाई कर दिया गया. सेंट्रल किचन से शनिवार को हर दिन की तरह तय समय पर मिड डे मिल में बच्चों के लिए भात, आलू चना की सब्जी व दाल की आपूर्ति की गयी थी. छुट्टी होने के बाद जब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2017 10:37 AM
जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित सूरत सार्वजनिक गुजराती मिडिल स्कूल में बासी मिड डे मिल का सप्लाई कर दिया गया. सेंट्रल किचन से शनिवार को हर दिन की तरह तय समय पर मिड डे मिल में बच्चों के लिए भात, आलू चना की सब्जी व दाल की आपूर्ति की गयी थी. छुट्टी होने के बाद जब बच्चे खाना खाने बैठे तो पाया कि दाल और सब्जी खट्टा था. साथ ही खाना से दुर्गंध भी आ रही थी. इसकी जानकारी बच्चों ने प्रिंसिपल रमण डे को दी. इसके बाद जब उन्होंने मिड डे मिल को सुंघा तो पाया तो पाया कि उससे दुर्गंध आ रही है.
इसके बाद सेंट्रल किचन को फोन के जरिये यह जानकारी देने का प्रयास किया गया तो किसी ने फोन नहीं उठाया. फिर स्कूल में जिस गाड़ी से मिड डे मिल पहुंचाया जाता है, उसके चालक को इसकी जानकारी दी गयी. चालक ने कहा कि वह किचन प्रबंधन को इसकी जानकारी दे देगा. बासी खाना खाने से कोई बीमार नहीं पड़े इसको देखते हुए प्रिंसिपल ने बच्चों को खाना खाने से मना कर दिया, जिसके बाद बच्चों ने खाना को फेंक दिया. करीब 250 बच्चों के लिए शनिवार को खाना भेजा गया था.

सिर्फ एसएस गुजराती मिडिल स्कूल में ही बासी खाने की सप्लाई हुई या फिर सभी स्कूल का यही हाल है, यह जानने का प्रयास स्कूल के प्रिंसिपल ने किया, तो पाया कि बगल के ही राम मंदिर स्कूल में दिये गये मिड डे मिल की गुणवत्ता ठीक थी. वहीं दूसरी ओर जवाहरनगर उर्दू विद्यालय में भी खराब खाना पाये जाने पर बच्चों द्वारा मिड डे मिल फेंकने की शिकायत मिल रही है. जिससे किसी बच्चे का तबीयत खराब नहीं हो.

सेंट्रल किचन से मिड डे मिल की सप्लाई होती है. पूर्व में ऐसा खाना नहीं दिया गया था, लेकिन शनिवार को दाल-सब्जी खट्टा था व दुर्गंध आ रही थी. बच्चे बीमार ना पड़े, इसी वजह से उन्हें खाने से रोक लिया गया.
रमण डे, प्रिंसिपल
खराब खाने की सप्लाई की जानकारी नहीं मिली है. स्कूल के प्रिंसिपल ने अगर फोन किया है अौर किसी ने रिसीव नहीं किया, तो उस वक्त कार्यालय में कोई नहीं होगा. क्यों ऐसे खाने की सप्लाई हुई है, इसे जानने का प्रयास किया जायेगा.
रमेश, प्रतिनिधि, इस्कॉन
खराब मिड डे मिल सप्लाई की जानकारी नहीं मिली है. अगर खराब खाने की आपूर्ति की गयी है, तो इसकी जांच होगी. अगर जांच में बच्चों को बासी खाने की आपूर्ति होना साबित होता है, तो इस्कॉन प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
बांके बिहारी सिंह, जिला शिक्षा अधीक्षक

Next Article

Exit mobile version