छपरा-टाटा एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बची

जमशेदपुर : रविवार को छपरा- टाटानगर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 18182) दुर्घटना होते-होते बची. रविवार तड़के 4.28 बजे जयचंडी पहाड़ स्टेशन के निकट ट्रेन के इंजन में आग लग गयी. टाटानगर के सीनियर ट्रेन ड्राइवर यूएस बनर्जी और सहायक ट्रेन ड्राइवर एससी चटर्जी की सूझबूझ से आग पर काबू पाया गया. इतना ही नहीं, इंजन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2014 4:12 AM

जमशेदपुर : रविवार को छपरा- टाटानगर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 18182) दुर्घटना होते-होते बची. रविवार तड़के 4.28 बजे जयचंडी पहाड़ स्टेशन के निकट ट्रेन के इंजन में आग लग गयी. टाटानगर के सीनियर ट्रेन ड्राइवर यूएस बनर्जी और सहायक ट्रेन ड्राइवर एससी चटर्जी की सूझबूझ से आग पर काबू पाया गया. इतना ही नहीं, इंजन में धुआं उठते देते श्री बनर्जी ने इमज्रेंसी ब्रेक से ट्रेन को खड़ा किया. इसके बाद आसनसोल, आद्रा और चक्रधरपुर रेल कंट्रोल को सूचना दी.

सूचना पाकर एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन को रवाना किया गया. इसके अलावा तकनीकी पदाधिकारियों की टीम भी रवाना हुई. पदाधिकारियों ने ड्राइवर व गार्ड सीआर मंडल से घटना की जानकारी ली. दूसरी ओर इंजन दोबारा चालू नहीं हो सका. इस कारण दूसरे इंजन की मदद से ट्रेन छह घंटे लेट दोपहर साढ़े बारह बजे के बाद टाटानगर स्टेशन पहुंची. दपू रेलवे जोनल मुख्यालय से उक्त ट्रेन दुर्घटना की जांच के आदेश दिये गये हैं. जांच के लिए तकनीकी पदाधिकारियों की टीम गठित की गयी है.

Next Article

Exit mobile version