तीन तलाक को मानने वाले इसके पाबंद : मौलाना आबिद

जमशेदपुर. मदरसा फैजुल उलूम धातकाडीह के माैलाना आबिद हुसैन ने कहा कि तीन तलाक के मुद्दे पर जागरुकता का काफी अभाव है. एक बार में तीन तलाक देना गलत है, इससे मुसलमानाें काे बचना चाहिए. उन्होंने कहा कि तीन तलाक पर सुप्रीम काेर्ट द्वारा दिये गये फैसले पर मुकम्मल जानकारी हासिल कर उससे समाज काे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2017 10:57 AM
जमशेदपुर. मदरसा फैजुल उलूम धातकाडीह के माैलाना आबिद हुसैन ने कहा कि तीन तलाक के मुद्दे पर जागरुकता का काफी अभाव है. एक बार में तीन तलाक देना गलत है, इससे मुसलमानाें काे बचना चाहिए. उन्होंने कहा कि तीन तलाक पर सुप्रीम काेर्ट द्वारा दिये गये फैसले पर मुकम्मल जानकारी हासिल कर उससे समाज काे अवगत कराया जाना जरूरी है.

कोई तीन तलाक एक ही बार में देता है तो गुनाह करता है, ऐसे में तीन तलाक नहीं माना जायेगा. हनीफी, शाफई, मालिकी और हब्बली का मुत्ताफका फैसला है और इनके मानने वाले इस फैसले के पाबंद हैं.

धातकीडीह मदरसा फैजुल उलूम में रविवार काे तीन तलाक आैर बकरीद पर्व काे लेकर बैठक आयाेजित की गयी. इसकी अध्यक्षता मौलाना मुफ्ती आबिद हुसैन ने की. बैठक में शहर के इमाम-उलेमा उपस्थित थे. बैठक में सभी मुसलमानों से अपील की गयी कि बकरीद के त्याेहार काे पवित्रता से मनायें. कोई ऐसा काम न करें जिससे किसी काे तकलीफ हाे. बैठक में मदरसा के सचिव फजल खान, मौलाना नसीर अहमद, मौलाना हाफिजुद्दीन, मौलाना इम्तियाज, कारी रजाउद्दीन, कारी शमशीर, हाजी इसहाक आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version