जुबिली पार्क में एक गुट ने की बैठक, तो दूसरे गुट ने अवैध करार दिया, दो गुटों में बंटी स्कूली वाहन सेवा समिति
जमशेदपुर. जमशेदपुर स्कूली वाहन सेवा संचालक समिति दो गुटों में बंट गया है. समिति के एक गुट ने जरासंघ सिंह की अध्यक्षता में जुबिली पार्क में बैठक की. जिसमें बड़ी संख्या में वाहन चालकों ने हिस्सा लिया. प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई […]
जमशेदपुर. जमशेदपुर स्कूली वाहन सेवा संचालक समिति दो गुटों में बंट गया है. समिति के एक गुट ने जरासंघ सिंह की अध्यक्षता में जुबिली पार्क में बैठक की. जिसमें बड़ी संख्या में वाहन चालकों ने हिस्सा लिया.
बैठक में तय किया गया कि समिति की अोर से सुरक्षा जागरूकता दल का गठन किया जायेगा. इसमें शामिल सदस्य समय-समय पर स्कूलों में जाकर गाड़ियों के फिटनेस की जानकारी देने के साथ ही बच्चों की सुरक्षा के प्रति जागरूक करेंगे. बैठक में गोपाल जायसवाल, अजय शर्मा, शमीम अहमद, मुन्ना, रोहित समेत कई अन्य वाहन चालक शामिल हुए. दूसरी अोर जमशेदपुर वाहन सेवा संचालक समिति के तथाकथित अध्यक्ष संतोष मंडल ने एक प्रेस बयान जारी कर जुबिली पार्क में आयोजित बैठक को अवैध करार दिया.
उन्होंने कहा कि बैठक की पूर्व अध्यक्ष को जानकारी नहीं दी गयी थी और समिति के बैनर का गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया है. हालांकि संगठन के भीतर दोनों पक्षों में पहले भी भिड़ंत हो चुकी है.