जमशेदपुर: एमजीएम अस्पताल में (जुलाई और 28 अगस्त तक) 59 दिनों के अंदर 61 बच्चों की मौतें हुईं है, इनमें 33 बच्चियां और 28 बच्चे हैं. एमजीएम से मिले आंकड़ाें से इस बात का खुलासा हुआ है. दूसरी ओर अस्पताल में बाहर से रेफर होकर आये बच्चों की ज्यादा संख्या में मौतें हुई है. आंकड़ाें के अनुसार जुलाई में 12 बच्चे, जिनका एमजीएम अस्पताल में जन्म हुआ और उसकी मौत हो गयी.
वहीं 24 ऐसे बच्चों की मौत हुई है, जिसको दूसरे जगहों से लाकर एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. साथ ही 28 अगस्त तक 12 वैसे बच्चे की मौत हो गयी, जिसका एमजीएम अस्पताल में जन्म हुआ और इलाज के दौरान मौत हो गयी. वहीं दूसरी ओर इस दौरान रेफर हो कर आये 13 बच्चों की मौत इलाज के दौरान हुई है.
दो दिन – 04
पांच दिन – 1
नौ दिन – 01 Àएक माह – 17 दो माह – 02
तीन माह – 01
चार माह – 1
ग्यारह माह – 1
एक साल – 2
चार साल – 1
आठ साल – 1