जमशेदपुर: कार्यकर्ता सरकार अौर जनता के बीच सेतु का काम करते हैं. कार्यकर्ताअों के दम पर ही राज्य अौर देश में भाजपा की सरकार बनी है. यह बातें सांसद विद्युत वरण महतो ने रविवार को बिष्टुपुर स्थित जालाराम धर्मशाला में भाजपा पश्चिम विधान सभा स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण अभियान के समापन पर कहीं. सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उदाहरण देते हुए कहा कि भाजपा ही ऐसी पार्टी है जिसमें अपनी मेहनत अौर योग्यता के बल पर किसी कार्यकर्ता कोई भी पद पा सकता है.
कार्यकर्ताओं को चुनौतियों से अवगत कराया
प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख गणेश मिश्रा ने कहा कि मिशन 2019 के लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रशिक्षण शिविर समेत कई प्रकार के कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 2019 में राज्य की सभी 14 लोकसभा अौर 60 विधानसभा सीट जीतने के लक्ष्य से हमें कोई नहीं रोक सकता. उन्होंने वर्तमान एवं आगामी चुनौतियों पर प्रकाश डालते हुए कार्यकर्ताअों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया.
प्रांत सह संपर्क प्रमुख राजीव कमल ने संगठन की विचारधारा अौर प्रणय प्रसून ने सांगठनिक मामलों में सोशल मीडिया की उपयोगिता पर प्रकाश डाला.
इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, नंदजी प्रसाद, विनोद सिंह, जिला उपाध्यक्ष चितरंजन वर्मा, ललन द्विवेदी, विकास सिंह, दीपक पारिक, मुकुल मिश्रा, जीतेंद्र पांडेय, विभिन्न मंडल अध्यक्ष अौर बूथ संयोजक उपस्थित थे.