मॉर्निंग वॉक कर रही महिला से चेन छीनी, युवक धराया

जमशेदपुर: बिष्टुपुर जी टाउन मैदान के समीप रविवार की सुबह मार्निंग वॉक पर निकली संगीता पाडिया के गले से सोने की छीन कर युवक भागने लगा. महिला के शोर मचाने पर लोगों ने खदेड़कर युवक को पकड़ा और पिटाई कर पुलिस को सौंपा दिया. तलाशी में छिनतई की चेन भी बरामद कर लिया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2017 11:05 AM

जमशेदपुर: बिष्टुपुर जी टाउन मैदान के समीप रविवार की सुबह मार्निंग वॉक पर निकली संगीता पाडिया के गले से सोने की छीन कर युवक भागने लगा. महिला के शोर मचाने पर लोगों ने खदेड़कर युवक को पकड़ा और पिटाई कर पुलिस को सौंपा दिया. तलाशी में छिनतई की चेन भी बरामद कर लिया गया है. पकड़े गया शेख नूर मोहम्मद बर्मामाइंस बाजार झामुमो कार्यालय के समीप रहता है.

बिष्टुपुर थाना में पीड़ित संगीता के बयान पर शेख नूर मोहम्मद के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. घटना सुबह सात बजे की है. साउथ पार्क गीतांजलि अपार्टमेंट में रहने वाली संगीता के अनुसार वह हर दिन की तरह मॉर्निंग वाॅक पर निकली थी.

इस बीच पैदल आया युवक चेन छीनकर भागने लगा. शोर मचाने पर हिंदू जागरण मंच के महामंत्री पारस मिश्रा समेत अन्य लोग (जो मॉनिंग वॉक कर रहे थे) ने भाग रहे युवक को पकड़ लिया. छिनतई में गिरफ्तार शेख नूर मोहम्मद के कहा कि वह बेरोजगार है.

Next Article

Exit mobile version