खिड़की तोड़ गैस निकाला बाहर
जमशेदपुर: रविवार की शाम को भाटिया बस्ती अशोक पथ के एक घर में सिलेंडर लीक हो गया. महिला ने पुलिस को इसकी सूचना दी तो कदमा पुलिस ने कहा कि पहले थाना आइये, फिर पुलिस जायेगी. हालांकि पुलिस कुछ देर बाद महिला के घर पहुंची. उस दौरान घर में गैस फैल चुकी थी और बाहर […]
जमशेदपुर: रविवार की शाम को भाटिया बस्ती अशोक पथ के एक घर में सिलेंडर लीक हो गया. महिला ने पुलिस को इसकी सूचना दी तो कदमा पुलिस ने कहा कि पहले थाना आइये, फिर पुलिस जायेगी. हालांकि पुलिस कुछ देर बाद महिला के घर पहुंची. उस दौरान घर में गैस फैल चुकी थी और बाहर निकालने का कोई रास्ता नहीं था.
किचन में एक खिड़की थी, जिसको लेकर विवाद था. पुलिस ने खिड़की तोड़कर गैस बाहर निकालने को कहा. किसी के आगे नहीं आने पर महिला की पुत्री ने खिड़की तोड़ गैस की दुर्गंध को बाहर निकाला. इस दौरान काफी भीड़ जुटी लेकिन युवती की मदद करने कोई नहीं आया.
खिड़की तोड़ने को ले मारपीट-छेड़खानी
सिलेंडर लीक होने के बाद घर में फैले गैस को बाहर निकालने के लिए खिड़की तोड़ने को लेकर पड़ोसियो ने युवती से साथ मारपीट व छेड़खानी की. युवती ने इसकी जानकारी कदमा पुलिस को दे दी है. पुलिस को लिखित शिकायत में युवती ने विपिन सिंह, मानस सिंह, सुमित्रा देवी, कैलाश गुप्ता, आशीष तिवारी, श्वेता सिंह, जितेंद्र सिंह और अन्य को आरोपी बनाया है.