पुरानी कीमत पर मिले घर

आदित्यपुर. आवास बोर्ड द्वारा कब्जाधारियों को घर आवंटित करने के मामले को लेकर ऐसे दर्जनों लोग पूर्व पार्षद सुधीर चौधरी के नेतृत्व में आवास बोर्ड के इइ विनोद कुमार से मिले. उनसे मांग की गयी कि मकानों की 1989 में तय कीमत ही कब्जाधारियों से ली जाये. इसके लिए सभी लोग तैयार हैं. दूसरी ओर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2017 8:41 AM
आदित्यपुर. आवास बोर्ड द्वारा कब्जाधारियों को घर आवंटित करने के मामले को लेकर ऐसे दर्जनों लोग पूर्व पार्षद सुधीर चौधरी के नेतृत्व में आवास बोर्ड के इइ विनोद कुमार से मिले. उनसे मांग की गयी कि मकानों की 1989 में तय कीमत ही कब्जाधारियों से ली जाये. इसके लिए सभी लोग तैयार हैं.

दूसरी ओर से मकान की कीमत की जानकारी दिये बिना ही शपथ पत्र मांगे जाने पर कहा गया कि इससे लोग असमंजस में हैं. लोगों की बातों को ध्यान से सुनने के बाद इइ श्री कुमार ने उनकी मांगों को विभाग के मुख्यालय को भेजने का आश्वासन देते हुए आवास बोर्ड के एमडी से मिलने की सलाह दी. श्री कुमार ने बताया कि एचआइजी व एलआइजी वर्ग के सैकड़ों ऐसे मकान हैं जो वर्षों से अतिक्रमित हैं.

इन मकानों का या दो आवंटन नहीं हुआ या आवंटन होने के बाद भी मकान की कीमत जमा नहीं की गयी. सरकार ने लोगों को एक और मौका देते हुए निर्णय लिया है कि दस सालों से अधिक समय से इन मकानों में रहने वाले लोगों को मकान का आवंटन किया जायेगा. इसके लिए 15 सितंबर तक प्रपत्र जमा करना है. मकान की कीमत बाजार मूल्य पर तय होगी.

Next Article

Exit mobile version