अतिक्रमित क्षेत्र में होल्डिंग पर संशय

जमशेदपुर : होल्डिंग नंबर को लेकर शहर में फॉर्म बांटा जा रहा है. खास तौर पर जमशेदपुर अक्षेस क्षेत्र में मकानों के लिए सभी लोगों के बीच फॉर्म बांटा जा रहा है. इसके लिए टेल्को, घोड़ाबांधा, बिरसानगर से लेकर बिष्टुपुर, साकची, सोनारी तक के लोग फॉर्म ले रहे हैं. लेकिन फॉर्म लेने वाले को यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2017 8:49 AM
जमशेदपुर : होल्डिंग नंबर को लेकर शहर में फॉर्म बांटा जा रहा है. खास तौर पर जमशेदपुर अक्षेस क्षेत्र में मकानों के लिए सभी लोगों के बीच फॉर्म बांटा जा रहा है. इसके लिए टेल्को, घोड़ाबांधा, बिरसानगर से लेकर बिष्टुपुर, साकची, सोनारी तक के लोग फॉर्म ले रहे हैं. लेकिन फॉर्म लेने वाले को यह पता नहीं है कि उन्हें होल्डिंग नंबर मिलेगा या नहीं.
इस बारे में जमशेदपुर अक्षेस की ओर से बताया गया कि होल्डिंग टैक्स का फॉर्म बांटा तो जा रहा है, लेकिन यह टैक्स किससे लिया जायेगा और किसको होल्डिंग नंबर दिया जायेगा, यह जमशेदपुर अक्षेस तय करेगा. जहां तक 86 बस्तियों की बात है तो इन बस्तियों में सिर्फ सुविधा शुल्क ही लिया जायेगा, लेकिन होल्डिंग नंबर उनको नहीं मिलेगा. टाटा लीज का टाटा स्टील की ओर से होल्डिंग नंबर एलॉटमेंट दिया गया है, इस कारण सरकार की ओर से अपना होल्डिंग नंबर उन घरों को भी नहीं दिया जायेगा. ऐसे में सबको इसका लाभ मिलेगा या नहीं, इस पर संशय है.
टाटा लीज एरिया, बस्तियों में होल्डिंग टैक्स के गजट का भी इंतजार: टाटा लीज एरिया और 86 बस्तियों में होल्डिंग टैक्स के गजट नोटिफिकेशन का इंतजार किया जा रहा है. लेकिन इस नोटिफिकेशन के पहले ही होल्डिंग टैक्स का फॉर्म बड़े पैमाने पर बांट दिया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version