फरदीन की मौत में हत्या का नहीं मिला सुराग

जमशेदपुर. धातकीडीह ए ब्लॉक निवासी सह डीबीएमएस में कक्षा दसवीं के छात्र फरदीन की मौत में हत्या का कोई सुराग पुलिस को अब तक नहीं मिला है. पुलिस जांच में यहां तक पहुंची कि फरदीन कई दिनों से डिप्रेशन में था पर उसका कारण भी पता नहीं चल सका. फरदीन के लैपटॉप की जांच से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2017 8:52 AM
जमशेदपुर. धातकीडीह ए ब्लॉक निवासी सह डीबीएमएस में कक्षा दसवीं के छात्र फरदीन की मौत में हत्या का कोई सुराग पुलिस को अब तक नहीं मिला है. पुलिस जांच में यहां तक पहुंची कि फरदीन कई दिनों से डिप्रेशन में था पर उसका कारण भी पता नहीं चल सका. फरदीन के लैपटॉप की जांच से भी कोई सुराग हाथ नहीं आया. वहीं जांच कर रही पुलिस को पता चला था कि फरदीन दो मोबाइल फोन का इस्तेमाल करता था. एक नंबर घर पर रहता है जबकि दूसरे मोबाइल के बारे में भी कुछ पता नहीं चल सका है.
दिन के तीन बजे से बाद किसी से बातचीत नहीं. पुलिस को फरदीन के परिवार वालों ने बताया कि उसे किसी ने फोन कर घर से बुलाया और फिर हत्या कर दी. पुलिस को जांच में मोबाइल डिटेल मिला है, जिसके मुताबिक फरदीन ने 19 अगस्त को दिन में तीन बजे आखरी बातचीत अपने एक दोस्त से की थी. उसके बाद उसकी किसी से बातचीत नहीं हुई है. उसी रात दो बजे के बाद फरदीन घर से निकल गया था.

Next Article

Exit mobile version