नवविवाहिता ने की जान देने की कोशिश
जमशेदपुर: आठ दिन पूर्व परिणय सूत्र में बंधी छायानगर की युवती ने मंगलवार को मानगो पुल से कूद कर जान देने की कोशिश की. स्थानीय लोगों तथा पुलिस ने किसी तरह उसे बचा लिया. युवती के मुताबिक उसकी शादी 20 मई को सोनारी निवासी युवक से हुई है. उसे साकची जेल चौक में रहने वाला […]
जमशेदपुर: आठ दिन पूर्व परिणय सूत्र में बंधी छायानगर की युवती ने मंगलवार को मानगो पुल से कूद कर जान देने की कोशिश की. स्थानीय लोगों तथा पुलिस ने किसी तरह उसे बचा लिया. युवती के मुताबिक उसकी शादी 20 मई को सोनारी निवासी युवक से हुई है.
उसे साकची जेल चौक में रहने वाला प्रेमी फोन पर धमकी देता था. वह एक्साइज विभाग में नौकरी करता है.
सुलह के लिए दोनों साकची जेल चौक पहुंचे थे. जहां से दोनों सोनारी गये, वहां कुछ बहस होने के बाद युवती मानगो चली आयी और जान देने की कोशिश की. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.