मुंबई से आने वाली ट्रेनों का मार्ग बदला

जमशेदपुर. महाराष्ट्र के आसनगांव के पास नागपुर-मुंबई दूरंतो एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण टाटानगर होकर हावड़ा जाने वाली चार ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. मंगलवार को 12809 मुंबई-हावड़ा मेल, 1809 कुर्ला-शालीमार वसई रोड, भेस्तान-जलगांव जंक्शन होकर टाटा आयेगी, जबकि 12101 लोकमान्य तिलक ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस कल्याण, पुणे, दौण्ड, मनमाड़ होकर और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2017 9:43 AM
जमशेदपुर. महाराष्ट्र के आसनगांव के पास नागपुर-मुंबई दूरंतो एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण टाटानगर होकर हावड़ा जाने वाली चार ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. मंगलवार को 12809 मुंबई-हावड़ा मेल, 1809 कुर्ला-शालीमार वसई रोड, भेस्तान-जलगांव जंक्शन होकर टाटा आयेगी, जबकि 12101 लोकमान्य तिलक ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस कल्याण, पुणे, दौण्ड, मनमाड़ होकर और 12859 गीतांजलि एक्सप्रेस नागपुर के बजाये पुणे होकर टाटा आयेगी. ट्रेनों के रूट में बदलाव किये जाने से सभी ट्रेनों के विलंब से टाटानगर आने की संभावना है.
पुणे-संतरागाछी 14 घंटे, यशंवतपुर डाउन सात घंटे लेट. टाटानगर आने वाली कई ट्रेनों के रूट बदले जाने से पुणे-संतरागाछी स्पेशल ट्रेन 14 घंटे विलंब से चल रही है. ट्रेन की टाटानगर आने की निर्धारित समय दोपहर 2:15 बजे है, जबकि ट्रेन की 14 घंटे विलंब से बुधवार की सुबह चार बजे टाटानगर पहुंचने की संभावना है. इधर डाउन यशंवतपुर शाम सात बजे के बजाय रात दो बजे सात घंटे विलंब से टाटानगर पहुंची. वहीं पुरुषोत्तम एक्सप्रेस मंगलवार की रात लगभग एक घंटा विलंब से टाटानगर पहुंची. इसके अलावा कई ट्रेनें अाधा से एक घंटा विलंब से चल रही है.
टाटा आते ही गीताजंलि एक्सप्रेस का इंजन फेल. हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस के टाटानगर स्टेशन पहुंचते ही इंजन फेल हो गया. इसके कारण गीतांजलि करीब आधा घंटा टाटानगर स्टेशन पर खड़ी रही. इसके बाद दूसरा इंजन लगाकर ट्रेन को शाम छह बजे टाटानगर से रवाना किया गया. मंगलवार को गीतांजलि एक्सप्रेस लगभग एक घंटा विलंब से शाम छह बजे टाटानगर पहुंची थी.

Next Article

Exit mobile version