एचएसएम में में 35 फीसदी की बढ़ोतरी : एचएसएम में विपरीत परिस्थितियों में 35 फीसदी का मैनपावर बढ़ाने में वहां के कमेटी मेंबरों ने सफलता हासिल की है. यूनियन अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, महामंत्री बीके डिंडा, डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी, उपाध्यक्ष भगवान सिंह ने समझौता पर हस्ताक्षर किया. वहां के कमेटी मेंबर रोहित कुमार ने इसका विरोध किया था, जिसके बाद यह बेहतर समझौता हो पाया. समझौता के तहत एचएसएम में अभी मैनपावर 106 है जबकि 95 पर समझौता हुआ, मैनेजमेंट का प्रस्ताव था कि 70 मैनपावर तय कर दिया जाये.
Advertisement
तीन विभागों में मैनपावर तय
जमशेदपुर. टाटा स्टील के तीन विभागों में मंगलवार को मैनपावर तय कर दिया गया है. वर्ल्ड क्लास मेंटेनेंस (डब्ल्यूसीएम)के तहत हॉट स्ट्रिप मिल (एचएसएम), फ्यूल मैनेजमेंट डिपार्टमेंट (एफएमडी) और स्पेयर मैनुफैक्चरिंग डिपार्टमेंट (एसएमडी) का मैनपावर तय किया गया है. एचएसएम में में 35 फीसदी की बढ़ोतरी : एचएसएम में विपरीत परिस्थितियों में 35 फीसदी का […]
जमशेदपुर. टाटा स्टील के तीन विभागों में मंगलवार को मैनपावर तय कर दिया गया है. वर्ल्ड क्लास मेंटेनेंस (डब्ल्यूसीएम)के तहत हॉट स्ट्रिप मिल (एचएसएम), फ्यूल मैनेजमेंट डिपार्टमेंट (एफएमडी) और स्पेयर मैनुफैक्चरिंग डिपार्टमेंट (एसएमडी) का मैनपावर तय किया गया है.
एसएमडी व एफएमडी में भी मैनपावर तय हुआ : एसएमडी विभाग में 18 के मैनपावर पर फैसला हुआ जबकि 14 का प्रस्ताव था. विभाग में अभी मैनपावर 16 तय किया गया है. इसके अलावा एफएमडी विभाग में कुल 9 मैनपावर का प्रस्ताव था, जिसके तहत 12 मैनपावर फाइनल किया गया. वर्तमान में 9 कर्मचारी ही कार्यरत हैं. अध्यक्ष आर रवि प्रसाद समेत तमाम लोगों ने मैनपावर को तय किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement