घाघीडीह जेल : कल के बाद ठप हो सकती है जलापूर्ति
जमशेदपुर. घाघीडीह सेंट्रल जेल में 1 सितंबर से जलापूर्ति सप्लाइ ठप हो सकती है. जेल में जलापूर्ति, मेनेंटेंस करने वाले संवेदक ने बकाया राशि का भुगतान नहीं होने पर 31 अगस्त के बाद जलापूर्ति संचालन करने में असमर्थता जताते हुए पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल आदित्यपुर को पत्र भेजा है. इधर पत्र मिलते ही जेल प्रशासन […]
जमशेदपुर. घाघीडीह सेंट्रल जेल में 1 सितंबर से जलापूर्ति सप्लाइ ठप हो सकती है. जेल में जलापूर्ति, मेनेंटेंस करने वाले संवेदक ने बकाया राशि का भुगतान नहीं होने पर 31 अगस्त के बाद जलापूर्ति संचालन करने में असमर्थता जताते हुए पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल आदित्यपुर को पत्र भेजा है. इधर पत्र मिलते ही जेल प्रशासन ने जिले के उपायुक्त अमित कुमार को पत्र भेज इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है. ताकि जेल में किसी तरह की विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो.
चार साल से बकाया है बिल. संवेदक से घाघीडीह जेल में जलापूर्ति संचालन, मरम्मत आदि कार्य कराया जाता रहा. जबकि बिल का भुगतान वित्तीय वर्ष 2014-15 से अब तक नहीं किया गया. संवेदक का लगभग 30 से 40 लाख का बिल फंसा हुआ है. संवेदक की ओर से पेयजल व स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को 19 जून 2014, 30 मार्च 2016, 24 अगस्त 2016, 10 फरवरी 2017, 28 फरवरी 2017, 30 मार्च 2017 और 3 मई 2017 को पत्र भेजा गया. लेकिन बिल भुगतान के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गयी.
क्या लिखा है संवेदक ने पत्र में. मेरी आर्थिक स्थिति इस अनुकूल नहीं है कि आगे भी कार्य जारी रख सकूं. 31 अगस्त के बाद कार्य संचालन बंद करने के लिए विवश हूं. कार्य संचालन बंद करने के बाद होने वाली समस्या के लिए मेरी जवाबदेही नहीं होगी.